आज के समय में यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट के साथ साथ कमाई भी कर सकते हैं। भारत में लगभग 100 में से पांच व्यक्ति यूट्यूब से पैसे की कमाई कर रहे हैं। यूट्यूब की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं, कि गूगल के बाद सबसे ज्यादा यूट्यूब पर ही लोग गाना, मूवी, कॉमेडी और गैजेट का रिव्यू सर्च करते हैं।
और यूट्यूब से पैसे कमाने का फायदा यह होता है, कि आप फ्रीलांसर रूप से काम कर सकते हैं और कमाई के अलावा आपकी पहचान भी बनती है और आपकी स्टेबल इनकम भी होती है। यूट्यूब पर कमाई की बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है। यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? यह प्रश्न गूगल पर लोग सर्च करते रहते हैं इसी का उत्तर इस लेख में दिया जाएगा।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, बुक सेलिंग और मेंबरशिप चार्ज इन सब तरीके के अलावा सुपर स्टीकर चैट और स्पॉन्सरशिप भी पैसे कमाने का जरिया है, लेकिन, जो सबसे कारगर तरीका है, वह तरीका है गूगल ऐडसेंस। अर्थात जब यूट्यूब पर गूगल का ऐड शो होने लगे तब आपको गूगल ऐडसेंस युटुब वीडियो के व्यूज के आधार पर पैसे देता है।
आगे हमने आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के कुछ महत्वपूर्ण और लोकप्रिय तरीके बताए हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?
यहां आपको यूट्यूब पर चैनल बनाकर, उस पर प्रतिदिन वीडियो डालकर, पैसे कैसे कमाए जाएं। इसके कुछ लोकप्रिय तरीके बताए गए हैं।
No 1: गूगल एडसेंस से पैसे कमाए।
गूगल ऐडसेंस एक ऐड नेटवर्क है, जो गूगल वेबसाइट और यूट्यूब पर ऐड दिखाता है। वेबसाइट और यूट्यूब पर ऐड दिखाने के बदले वह वेबसाइट कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर को पैसे देता है। यूट्यूब पर गूगल एडसेंस से तभी पैसे कमाएंगे जब आपके यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 1000 सब्सक्राइबर और 1 साल के भीतर 4000 घंटे की वॉच टाइमिंग होगी।
जब इन शर्तो को पूरा कर लेते हैं, तब आपके हर वीडियो की व्यूज के आधार पर पैसे दिया जाता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जितना लॉन्ग वीडियो होता है, उतना ही एक व्यू का पैसा बढ़ जाता है। भारत में युटुब क्रिएटर जैसे रणबीर अल्हाबादी और राज शमानी जैसे लोग हर महीने करोड़ो की कमाई कर रहे हैं।
No 2: स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए।
स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाना गूगल ऐडसेंस की तुलना में थोड़ा कठिन है, इसका कारण यह है कि स्पॉन्सरशिप उसी युटुब क्रिएटर को मिलता है जिसके चैनल पर यूट्यूब सब्सक्राइबर और व्यूअर लाखों में हो। उसी व्यक्ति को आसानी से स्पॉन्सरशिप मिल जाता है।
स्पॉन्सरशिप वीडियो कोई कंपनी या व्यक्ति अपने सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर की हेल्प लेता है। जिसके बदले कंटेंट क्रिएटर को एक बड़ा अमाउंट पे करता है। स्पॉन्सर करने वाले कंपनी या व्यक्ति को यह पता होता है कि इससे उसका प्रोडक्ट या सर्विस लाखों लोगों के पास पहुंच जाएगा।
No 3: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग होता है। जिसमें किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को कोई व्यक्ति प्रमोट करता हो, इसके बदले वह कंपनी कमीशन देती है, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है। बस इसके लिए ब्लू होस्ट, अमेजॉन, मिंत्रा या फ्लिपकार्ट का एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है।
उसके बाद उसके एफिलिएट लिंक को अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगा देना है जो भी आपका वीडियो देखेगा और डिस्क्रिप्शन लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट परचेज करेगा, उसका कमीशन आपको मिलेगा। ब्लू होस्ट और अमेजॉन जैसे वेबसाइट का अपडेट प्रोग्राम ज्वाइन करने पर 1 परसेंट से लेकर के 5% तक कमीशन मिलता है।
No 4: रेफर एंड अर्न से पैसे कमाए।
रेफर एंड अर्न भी यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, आप यूपीआई ऐप, गूगल पे, पेटीएम के साथ साथ ग्रो और एंजेल के रेफरल लिंक को अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगा देना है, जो भी व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए डिस्क्रिप्शन लिंक पर क्लिक करके गूगल पे, पेटीएम या किसी भी रेफर की हुई ऐप को डाउनलोड करता है। तो आपको उस पर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त हो सकता है।
No 5: यूट्यूब कोर्स से पैसे कमाए।
यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे फेमस तरीका यूट्यूब कोर्स बना करके है। यदि आपको स्टॉक मार्केट की जानकारी है या डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी है, तो इनमें से किसी एक का या दोनों का कोर्स बना करके यूट्यूब पर सेल कर सकते हैं। कई युटुबर यूट्यूब कोर्स सेल करके महीने का 10 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं।
ऐसा आप भी कर सकते हैं, बस आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर अच्छे खासे होने चाहिए और आपकी वीडियो पर लाखों में व्यू भी होने चाहिए, तो आप कोई भी यूट्यूब कोर्स आसानी से सेल कर सकते हैं।
No 6: बैकलिंक से पैसे कमाए।
बैकलिंक एक ऐसा माध्यम होता है, जिससे किसी दूसरे की वेबसाइट, ऐप्स, youtube, आदि से ट्रैफिक को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है, बहुत सारे यूट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए बैकलिंक की हेल्प लेते हैं, यूट्यूब पर एक बैक लिंक लगाने का ₹20000 तक मिलता है।
हालांकि, इसके लिए यह देखा जाता है कि आपके किस यूट्यूब वीडियो पर अधिक व्यूज है, जितना ज्यादा व्यूज रहेंगे उतना ही ज्यादा आपको बैकलिंक का पैसा मिलेगा। ऐसा ही कई वेबसाइट पर कंटेंट क्रिएट करने वाले व्यक्ति को भी अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए यूट्यूब की हेल्प लेते हैं, अपने वेबसाइट का लिंक देकर के जिससे यूट्यूब से ट्रैफिक उनकी वेबसाइट पर आ जाए।
No 7: प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए।
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट या डिजिटल प्रोडक्ट या ग्रोसरी का प्रोडक्ट या फैशन की प्रोडक्ट को यूट्यूब पर सेल करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि आपने अमेजॉन से कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ₹200 में परचेज किया तो आप उसे अपने यूट्यूब चैनल पर ₹250 में भी बेच सकते हैं, इससे आपका ₹50 का प्रॉफिट हो जाएगा। ध्यान रहे, प्रोडक्ट सेल यूट्यूब पर तभी कर पाएंगे जब आपके चैनल पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक होगा ना कि फेक ट्रैफिक।
No 8: यूट्यूब चैनल को बेचकर के पैसे कमाए।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल को बेच करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं, क्या होता है कि बहुत सारी कंपनियां है उन्हें अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए यूट्यूब चैनल की जरूरत होती है, तो वह यूट्यूब चैनल को खरीदती है यदि आपके पास यूट्यूब चैनल है और उस पर गूगल ऐडसेंस अप्रूव है,
तब आप आसानी से कंपनियों को यूट्यूब चैनल बेच करके लाखों रुपए तक कमा सकते हैं, बहुत सारे लोग यूट्यूब चैनल को ग्रो करके इन्हीं कंपनियों को बेच देते हैं। यूट्यूब चैनल को बेचने के लिए यदि कस्टमर को ढूंढना है, तो फाइबर फ्रीलांसर और फेसबुक ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें और वहां पर अपने यूट्यूब चैनल के बारे में सारी जानकारी दें और कीमत भी बताएं कि इतनी कीमत में अपने चैनल को बेच रहे हैं।
No 9: चैनल मेंबरशिप से पैसे कमाए।
यूट्यूब चैनल मेंबरशिप एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर अपने सब्सक्राइबर को कुछ मंथली फीस लेने के बाद अपने सब्सक्राइबर को कुछ स्पेशल फैसिलिटी देते हैं, जैसे की कस्टम इमोजी, लाइव चैट, स्पेशल वीडियो और कम्युनिटी पोस्ट। यदि आप भी यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना चाहते हैं तो चैनल मेंबरशिप स्टार्ट करिए। इससे आपकी हर महीने की एक इनकम निश्चित हो जाएगी।
No 10: ब्रांड एंबेसडर बनकर के पैसे कमाए।
ब्रांड एंबेसडर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को आगे बढ़ाने में हेल्प करता है। जैसे कि विमल गुटखे का प्रचार अजय देवगन करते हैं और अजय देवगन विमल के ब्रांड एंबेसडर है, इस तरह यदि आप भी ब्रांड एंबेसडर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो और आपके हर एक वीडियो पर कम से कम 50000 से लेकर के 1 लाख तक का व्यूज़ आता हो,
तब आपको कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का ब्रांड एंबेसडर के लिए अप्रोच करती है, इसके लिए कंपनियां लाखों रुपए तक भुगतान करती है।
FAQs: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर: यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर न्यूनतम ₹80 और अधिकतम ₹200 तक मिलता है।
प्रश्न: यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?
उत्तर: यूट्यूब पर पैसा तभी मिलता है, जब आपकी यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 1000 सब्सक्राइबर और 1 ईयर के अंदर 4000 घंटे की वॉच टाइमिंग होगी।
प्रश्न: यूट्यूब पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे आते हैं?
उत्तर: यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर पैसे आते हैं।
प्रश्न: 1k सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?
उत्तर: यूट्यूब चैनल पर यदि 1000 सब्सक्राइबर हो गए हैं, तो आप हर महीने $100 से लेकर के $200 तक की कमाई कर सकते हैं।
प्रश्न: यूट्यूब पेमेंट कैसे देता है?
उत्तर: यूट्यूब इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के माध्यम से पेमेंट देता है।