खाली समय में जब भी हम बोरियत महसूस करते हैं, तो उस समय ज्यादातर हम अपने मोबाइल फोन में गेम्स खेलना पसंद करते हैं। लेकिन हम में से बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं है कि इन गेम्स को खेलकर आप अपने उस खाली समय को गेम खेल कर पैसे कमाने में लगा सकते हैं। मोबाइल पर गेम खेल कर हम अपना टाइम पास तो करते ही है लेकिन आपको यह जानकर हैरत होगी कि बस दो से तीन घंटे आप गेम खेलने में बिताकर फ्री का पैसा कमाने का मौका पा सकते हैं।
आप इन गेम्स को खेल कर एक दिन का 500 या उससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। ना तो इसमें किसी खास skill की जरूरत है, ना ही किसी experience की है। आज जिन टॉप गेम्स के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं, उन्हें खेल कर आप रियल कैश कमा सकते हैं और इस पैसे को आप अपने फोन पे, गूगल पे, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके अपनी जेब खर्च से ज्यादा का पैसा बना सकते हैं।
तो दोस्तों, देर किस बात की! जानते हैं उन टॉप मोस्ट पैसा कमाने वाले गेम्स के बारे में, तो इस दिलचस्प जानकारी को पूरा जानने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक बिना छोड़ें पूरा पढ़ें।
मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल से गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स, लाइव स्ट्रीमिंग, और गेमिंग ऐप्स जैसे MPL, WinZO का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में भाग लेकर कैश प्राइज जीत सकते है। यूट्यूब, ट्विच पर गेमिंग स्ट्रीमिंग से व्यूअर्स और स्पॉन्सरशिप से कमाई कर सकते है। या यूट्यूब पर गेमिंग चैनल बनाकर उस पर गेम प्ले की वीडियो डालकर कमाई कर सकते हैं।
गेमिंग ऐप्स पर टास्क पूरा करके या टूर्नामेंट्स जीतकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप गेम टेस्टिंग और गेमिंग कंटेंट क्रिएशन (टिप्स, ट्रिक्स, वॉकथ्रू) के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं।
मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कमाने वाले 10 बेस्ट गेम्स की सूची
यहां हमने आपको मोबाइल से गेम खेल कर कमाई करने वाले 10 लोकप्रिय गेम की सूची बताई है, जो कुछ इस प्रकार है:
संख्या | मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कमाने वाले गेम |
---|---|
1 | Winzo |
2 | Rummy Golds App |
3 | FastWin |
4 | Big Cash Live |
5 | Teen Patti Gold |
6 | MPL (Mobile Premier League) |
7 | Cooe game |
8 | My 11 Circle |
9 | Rush Gaming |
10 | GMNG Gaming |
No 1: विंजो (Winzo)
विंजो (Winzo) गेम को इंडिया में सबसे ज्यादा खेलना पसंद किया जाता है और यह है पैसे कमाने का एक बेस्ट गेमिंग एप है, क्योंकि यहां बहुत सारे पैसे कमाने के गेम्स मिल जाते हैं, जिन्हें खेलना आप पसंद करते हैं। इस गेम पर आप अपने जीते हुए पैसे को तुरंत ही अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस पर आपको लूडो, सांप सीडी, रम्मी, 3 पत्ती जैसे छोटे-मोटे आसान से गेम मिल जाते हैं, जिससे कमाई करना संभव है। यहां पर आपको रेफर करके कमाने का भी मौका मिलता है, जिसमें आप एक रेफर पर ₹25 से ₹100 तक कमा लेते हैं और साइन अप बोनस के तौर पर आपको ₹10 से ₹550 रुपए तक का फ्री कैश भी मिलता है। यहां पर जीते हुए कम से कम ₹30 भी होते हैं, तो आप उनको भी निकाल पाते हैं।
कमाई- इस गेम एप से आप एक दिन में 1500 से लेकर ₹2000 तक कमा लेते हैं। यहां पर आप आसान गेम खेल कर, apps रेफर करके, टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर, स्पिन एंड वन प्ले करके, WinZO World War में भाग लेकर कमाई कर सकते हैं।
No 2: Rummy Golds App
यह एक ताश खेलने वाला गेम है, जो आप ऑनलाइन खेल सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले से डाउनलोड करके खेलते हैं और इस गेम में जीतने पर आपको रियल कैश मिलता है, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर तुरंत करवा सकते हैं।
साथ ही साथ इस एप्लीकेशन को आप अपने जानने वालों और अपने ग्रुप में भी रेफर करके कमाई करने का मौका पा सकते हैं। इस गेम को आप रोजाना खेल कर हजारों में कमाई कर सकते हैं, साथ ही साथ हर सोमवार को इस पर एक कंपटीशन होता है, जिसमें भाग लेकर आपको अच्छा खासा कैश कमाने का मौका मिलता है।
खास बाते –
- इस एप्लीकेशन पर गेम खेलने के लिए पहले आपको money add करने की जरूरत होती है, उसके बाद आप गेम को खेल कर कमाई कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन को रेफर करने पर आपको ₹100 एक friend को ज्वाइन करवाने के मिलते हैं।
कमाई- Rummy Golds गेम को आप रोज कम से कम 2 से लेकर 3 घंटे खेल कर एक दिन में 3000 तक कमा सकते हैं।
No 3: FastWin
FastWin एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारे गेम्स मिल जाते हैं, जो की खेलने में बेहद आसान होते हैं। इन गेम्स को खेलने के लिए आपको थोड़ा बहुत प्रेडिक्शन लगाकर बढ़िया कमाई करने का मौका मिलता है, साथ ही साथ आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं।
क्योंकि, यहां पर आपको रिफेरल प्रोग्राम भी मिल जाता है और बोनस, रिवॉर्ड और कैशबैक ऑफर से भी आप अपनी कमाई में इजाफा कर सकते हैं।
कमाई- FastWin एप्लीकेशन पर गेम खेलने में आप अगर दिन के 2 से 3 घंटे भी देते हैं, तो आप आसानी से इससे एक दिन में कम से कम ₹3000 की कमाई कर लेते हैं। इस गेम की एप्लीकेशन पर आपको रोज चेकिंग करके भी पैसे कमाने का मौका मिलता है।
No 4: Big Cash Live
इंडिया में Big Cash Live एक बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम है और इसे लोग पूरी दिलचस्पी के साथ खेलते हैं और पैसा कमाते हैं। इस गेम के जरिए आप छोटे-छोटे गेम्स जैसे कि बास्केटबॉल, बल्ब स्मैश, क्रिकेट, कार रेस, 8-बॉल पूल जैसे बहुत सारे दिलचस्प गेम्स खेलते हैं और जीतकर पैसे कमाते हैं।
जो पैसा आप इस ऐप पर गेम खेल कर जीतते हैं उसे आप बड़े आसानी से अपने UPI या फिर पेटीएम वॉलेट पर ट्रांसफर करवा लेते हैं। साथ ही साथ यहां पर एप्लीकेशन पर पहली बार साइन अप करने पर भी आपको पैसे मिलते हैं और उस पैसे का use करके आप गेम्स में प्रेडिक्शन लगाकर खेलते हैं और कमाई कर पाते हैं।
इस एप्लीकेशन पर आप अगर ₹50 भी win करते हैं तो उसे भी आप तुरंत निकाल सकते हैं। और यहां पर आपको 20 से ज्यादा आसान गेम्स खेल कर कमाई करने के लिए मिल जाते हैं। इस गेम एप्लीकेशन पर Cash Contests भी होते रहते हैं, जिन्हें जीतकर रियल कैश कमाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
कमाई- Big Cash एप्लीकेशन रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं और यहां पर आप रोज के 500 और उससे भी ज्यादा आसानी से कमा सकते हैं।
No 5: Teen Patti Gold
तीन पत्ती गोल्ड गेम में users यहां पोकर कार्ड गेम खेल कर पैसे कमाते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको मल्टीप्लेयर, इन चैट एप और भी बहुत कुछ मिल जाता है। इस ऐप पर आप गेम खेलने पर डेली का ₹3500 तक मुफ्त में कमा सकते हैं और इस गेमिंग एप पर साइन अप करने पर आपको तुरंत ही 135 रुपए तक मुफ्त में मिल जाता है।
जिसका इस्तेमाल करके आप घर पर बैठकर गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका पा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर लाखों में लोग जुड़े हुए हैं, इसीलिए जब भी आप यहां पर गेम खेलते हैं तो अपोनेंट के मिलने में ज्यादा टाइम नहीं लगता। इसका जीता हुआ पैसा आप अपने बैंक, पेटीएम या यूपीआई में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
कमाई- इस एप्लीकेशन पर कमाई करने के लिए आपको अपने पसंद का गेम चुनना होता है और पैसे लगाने होते हैं। उसके बाद जब आप गेम में जीत जाते हैं, तो आपकी कमाई हो जाती है, साथ ही साथ यह गेम आपको रेफर करने का भी ऑप्शन देता है, जो कि तुरंत कैश कमाने का मौका है और जब वह प्लेयर जिसे आपने रेफर किया है।
जब वह गेम खेलने के लिए पैसा डिपॉजिट करता है, तो उसका 30% कमीशन आपको मिलता है। लगातार खेलने पर आप इस एप्लीकेशन से ₹3500 और उससे ज्यादा भी कमा लेते हैं।
No 6: MPL (Mobile Premier League)
MPL को इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग प्लेटफार्म के रूप में माना जाता है, जहां से आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं, साथ ही बहुत से स्पॉन्सर टूर्नामेंट होते हैं, जिनमें आप participate करके खेलते हैं तो आपको कमाई होती है। यहां पर आपको कैजुअल गेम, कार्ड गेम और इसके अलावा बहुत से गेम के ऑप्शन मिल जाते हैं।
जिन्हें आप अपनी पसंद से चुनकर खेल सकते हैं। इस गेम पर भी आपको रिफेरल प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलता है, जिसके जरिए आप अपने जानने वालों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, और इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम पर आपको अपनी एक फेंटेसी टीम बनानी होती है।
यहां पर आपको सबसे पहले गेम खेल कर MPL Token हासिल करना होता है। फिर इसके इस्तेमाल से आप गेम खेल कर रियल कैश जैसे कि पेटीएम कैश जीतने का मौका पा सकते हैं। यहां पर आपको डेली स्पिन करने का भी ऑप्शन मिलता है, जिस पर भी आप MPL टोकन जीत सकते हैं।
कमाई- MPL गेम खेल कर आप एक दिन में 2000 से लेकर 3000 तक की कमाई कर सकते हैं।
No 7: Cooe Game
Cooe game में आप दिमाग का इस्तेमाल करके idea लगाते हैं। यह एक बहुत ही बेहतरीन और interesting गेम है। यहां पर आपको कलर का idea fit करना होता है, जिससे आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है। गेम के हर एक 30 सेकंड में एक कलर का idea लगाने की जरूरत होती है।
अगर idea सही होता है तो price के रूप में cash जीतने का मौका मिलता है और इसे अपने बैंक अकाउंट में बिना किसी परेशानी के ट्रांसफर कर सकते हैं। यहां पर आपको गेम के अलावा सर्वे भरके कमाई करने का भी बेहतरीन चांस मिलता है।
कमाई- Cooe game को खेल कर आप एक महीने में 800 से लेकर ₹1000 तक कमा लेते हैं। यहां पर आप डेली के टास्क पूरे करके भी कमा सकते हैं और टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर भी कमाई कर सकते हैं।
No 8: My 11 Circle
My 11 Circle एक तरह का लाइव फेंटेसी गेम है, जिस पर आप क्रिकेट और बाकी के गेम्स के Contests में ज्वाइन करके पैसा कमाने का मौका पा सकते हैं। अगर क्रिकेट आपको पसंद है और आप इसकी जानकारी रखते हैं, तो इस ऐप को आप पूरे मजे से खेलेंगे और जीत कर पैसे की कमाई कर सकेंगे।
यहां पर आपको प्लेयर्स की टीम बनानी होती है और जब वह बढ़िया स्कोर कर लेती है, तो टीम को अच्छे पॉइंट्स मिलते हैं और टीम जीत का पैसा जीत जाती है। इस गेम पर आप क्रिकेट के कॉन्टैक्ट खेल सकते हैं और कॉन्टेस्ट में जीतने पर आप एक करोड़ तक भी जीत सकते हैं, जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है।
कमाई- इस एप्लीकेशन पर आपको साइन अप करने के लिए 1500 रुपए का कैश बोनस मिलता है और रिफेरल प्रोग्राम के अंदर एक रेफरल पर आपको 551 रुपए जीतने का मौका मिलता है। यहां पर आप कम से कम ₹100 का withdraw कर सकते हैं।
No 9: Rush Gaming
Rush गेमिंग एक ऑनलाइन गेम खेलने का एप्लीकेशन है, जहां पर बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जिन्हे खेल कर आप कमाई कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आप फ्री में गेम्स खेल सकते हैं, जैसे कि: कैरम, लूडो और ऐसे ही बहुत से आसान गेम यहां मिल जाते हैं।
यह एप्लीकेशन नया है, इसीलिए अभी इसे ज्यादा लोग नहीं जानते तो, आपको इसमें जीतने की possibilities ज्यादा मिल जाती है और यहां पर गेम खेल कर कमाए हुए पैसे निकालना भी बहुत आसान होता है। इस गेम में आप कम से कम ₹25 तक भी निकाल सकते हैं और यहां पर आपको रेफर करने पर एक फ्रेंड पर ₹50 का बोनस मिलता है, साथ ही इस एप्लीकेशन पर साइन अप करने के लिए आपको 75 रुपए फ्री मिलते हैं।
कमाई- इस एप्लीकेशन पर आप 500 से 1000 रुपए तक कमा सकते हैं, बाकी आप गेम खेल कर रोज बोनस लेकर और जानने वालों को रेफर करके कमाई कर सकते हैं।
No 10: GMNG Gaming
GMNG एक newly launch gaming application है। यहां पर आप fantasy, तीन पट्टी और लूडो जैसे गेम खेल कर पैसा कमाने का मौका पा सकते हैं। यहां पर आपको शुरुआत में ही ₹10 मुफ्त में मिल जाते हैं। इस गेम में आपको बोनस भी दिया जाता है और गेम खेलने पर कैशबैक का भी ऑफर इस गेम में मिलता है। आप इसे अपने खाली समय में खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
इस प्लेटफार्म पर आप गेम खेल कर तो पैसा कमाते ही है, साथ ही रेफर बोनस भी मिलता है और टूर्नामेंट में भी पार्टिसिपेट करके price जीत सकते हैं और रोजाना के टास्क करके आपको एक्स्ट्रा इनकम करने का भी मौका मिलता है।
कमाई- GMNG प्लेटफार्म पर गेम खेल कर आप एक दिन में ₹300 से ₹50,000 हर महीने का कमा सकते हैं।
FAQs: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: यह कैसे पता लगे की गेम real है या fake?
उत्तर: किसी भी गेम की एप स्टोर रेटिंग, एप्लीकेशन की पेमेंट गेटवे सेफ्टी, गेम के रिव्यू से, गेम real है या fake यह पता लगा सकते हैं।
प्रश्न: गेम को खेलने के बाद जो पैसे जीते हुए होते हैं उन्हें कैसे निकाले?
उत्तर: यह पैसा आप UPI (Unified Payments Interface), Paytm वॉलेट, बैंक ट्रांसफर, गिफ्ट वाउचर्स इनमें से जो भी विकल्प दिया है उसके जरिए निकाल सकते हैं।
प्रश्न: गेम्स खेलकर पैसे कमाना कानूनी रूप से सही है?
उत्तर: फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम और Skill-Based Games कानूनी है।