भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हमारे देश की सबसे बड़ी और जानी-मानी कंपनी है। जहां पर जीवन बीमा तो होता ही है साथ ही साथ इन्वेस्टमेंट के बहुत से प्लांस भी मिल जाते हैं। इसीलिए पैसे से पैसा कमाने के लिए ज्यादातर लोग LIC में अपना पैसा इनवेस्ट करते है। अब कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है। आईए विस्तार से आगे इस बारे में जानकारी देते हैं।
LIC में पैसा डबल होने का सिद्धांत और नियम को समझे
LIC में पैसा कब और कैसे डबल होता है, यह पूरी तरह से आपकी ली गई पॉलिसी के प्रकार, निवेश राशि और अवधि पर निर्भर करता है। LIC में मुख्य रूप से 2 तरह के रिटर्न मॉडल होते हैं:
- गारंटीड रिटर्न पॉलिसी: इसमें एक निश्चित रिटर्न मिलता है।
- यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIPs): इसमें रिटर्न बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
LIC में पैसा डबल होने की गणना के लिए अधिकतर ‘रूल ऑफ 72’ का प्रयोग किया जाता है, इस नियम के अनुसार, किसी भी निवेश के समय में पैसा डबल करने के लिए हमें ब्याज दर से 72 को विभाजित करना होता है।
उदाहरण: यदि आपकी पॉलिसी का वार्षिक ब्याज दर 8% है, तो: 72÷8=9 वर्ष72 \div 8 = 9 \text{ वर्ष}72÷8= 9 वर्ष
रूल ऑफ 72 के अनुसार आप देख सकते हैं, LIC में अगर 8% ब्याज दर मिलती है, तो लगभग 9 साल में पैसा डबल हो सकता है। हालांकि, LIC की विभिन्न योजनाओं की ब्याज दरें 4% से लेकर 8% तक अलग-अलग हो सकती हैं।
पर आपको जो भी ब्याज दर प्राप्त होती है उस पर आप रूल ऑफ 72 का उपयोग करके कितने साल में आपका पैसा डबल होगा, इसका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
क्या LIC में 5 साल में पैसा डबल होता है?
नहीं, LIC में आम तौर पर 5 साल में पैसा डबल कभी नहीं होता, क्योंकि LIC की पॉलिसियों का सालाना रिटर्न 5% से लेकर 7% के आसपास होता है, और इस रिटर्न में 5 साल में पैसा डबल होना नामुमकिन है। अगर LIC में आपको 5% से लेकर 7% तक की ब्याज दर मिल रही है, तो यहां आपका पैसा लगभग 10 वर्ष से लेकर 14 वर्ष में डबल होता है।
और वर्तमान में एलआईसी द्वारा कोई भी ऐसी योजना या स्कीम नहीं लाई गई है जिसमें आपको 7% या 8% से अधिक ब्याज दर मिल सके। LIC एक सुरक्षित निवेश है, पर इसका रिटर्न शेयर बाजार जैसी ऊंची दरों से कम होता है। यदि आपको 5 साल में पैसा डबल करना है, तो अन्य उच्च-रिटर्न निवेश विकल्पों पर विचार कर सकते हैं, हालांकि ये अधिक जोखिम वाले हो सकते हैं।
LIC की प्रमुख पॉलिसी और उनका ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट)
LIC की कुछ लोकप्रिय योजनाएं जिनमें निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है:
#1: LIC जीवन आनंद पॉलिसी
इस पॉलिसी में पैसा डबल होने में लगभग 15 से 18 साल का समय लग सकता हैं, यह समय अवधि अनुमानित है जो आपके सालाना रिटर्न पर अलग हो सकता है, यह आपको गारंटीड और बोनस के साथ रिटर्न देने वाली पॉलिसी है।
#2: LIC जीवन लाभ पॉलिसी
LIC की जीवन लाभ पॉलिसी में पैसा डबल होने का समय लगभग 15 साल से 18 साल का होता है, इस पॉलिसी में आपको निवेश के साथ साथ बीमा सुरक्षा भी मिलती है, लेकिन उच्च रिटर्न के लिए लंबे समय तक निवेश बनाए रखना जरूरी होता है।
#3: LIC न्यू एंडोमेंट प्लान
LIC न्यू एंडोमेंट प्लान एक नियमित बोनस के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न प्रदान करने वाली योजना है, जिसमें आपको वार्षिक रिटर्न 5 से 6% तक मिलता है, और इस हिसाब से LIC न्यू एंडोमेंट प्लान में आपका पैसा डबल होने में 12 से 15 साल लगते हैं।
इस तरह से एलआईसी की कई ऐसी बड़ी योजनाएं हैं जिनमें आपको ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) लगभग 5 से 7% के बीच मिलता है और इस हिसाब से LIC में आपका पैसा डबल होने में 10 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक का समय लगता है।
LIC में पैसा डबल होने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कारक
- ब्याज दर: आपको जितनी अधिक ब्याज दर मिलता है, उतनी जल्दी आपका पैसा डबल होता है।
- अवधि: पॉलिसी की अवधि जितनी लंबी होती है, आपका रिटर्न उतना ही अधिक हो सकता है।
- प्रकार: गारंटीड रिटर्न या मार्केट-लिंक्ड रिटर्न योजनाएं।
LIC मैं 5 साल में पैसा डबल करने का तरीके
दोस्तों कुछ ऐसे तरीके भी मौजूद है जिनके जरिए आप 5 साल में LIC में अपना पैसा डबल कर सकते हैं पर उनमें काफी ज्यादा जोखिम होता है और यदि आप जोखिम उठाने को पूरी तरह से तैयार हैं तो यहां हमने आपको LIC में 5 साल में पैसा डबल करने के कुछ तरीके बताएं हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं:
#1: LIC निवेश प्लस प्लान
अगर आप थोड़े समय में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ा सा रिस्क लेना पड़ सकता है, जिसमें आप भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश प्लस प्लान में निवेश कर सकते हैं। LIC निवेश प्लस प्लेन के तहत आपको बस एक बार ही प्रीमियम देना होता है।
और आपके उस पैसे को शेयर मार्केट में लगा दिया जाता है इसमें रिस्क रहता है। लेकिन, आपको रिटर्न बहुत अच्छा मिलता है और साथ में लाइफ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस का पैसा भी बढ़ता है और इस स्कीम में 5 साल के लिए पैसा लगाना होता है।
निवेश प्लस प्लान इंश्योरेंस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप FD की तरह बस एक बार प्रीमियम देते हैं उसके बाद आपका लाइफ इंश्योरेंस और एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी कवर होता है साथ ही जैसे-जैसे आपका पैसा बढ़ता है वैसे-वैसे लाइफ और accidental कवरेज भी बढ़ता चला जाता है।
हालांकि, LIC का निवेश प्लस प्लान एक यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) होता है, जो मार्केट-लिंक्ड रिटर्न देता है, इसमें आपका पैसा 5 साल में डबल होने की कोई गारंटी नहीं होती, क्योंकि इसका रिटर्न पूरी तरह से शेयर बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
LIC के इस प्लान में इक्विटी और डेट फंड्स में निवेश किया जाता है, जो निवेशकों को बेहतर रिटर्न का मौका देते हैं, अगर बाजार अच्छा प्रदर्शन करता है तो 5 साल में पैसा डबल होने की आप कुछ उम्मीद कर सकते हैं।
#2: LIC म्युचुअल फंड, बड़े और मिड कैप फंड
LIC म्युचुअल फंड के बड़े और मिड कैप फंड के जरिए 5 साल में पैसा डबल किया जा सकता है, क्योंकि पिछले 5 वर्ष में lic के बड़े और मिड कैप फंड ने लगभग 19% तक का रिटर्न दिया है। और इस हिसाब से 5 साल में आपका पैसा डबल हो सकता है, हालांकि आगे भी आपको इतना ही रिटर्न मिलने की कोई गारंटी नहीं है। यह पूरी तरह से शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
नोट: इस लेख में हम जिन भी पॉलिसी की बात कर रहे हैं या दूसरी किसी भी पॉलिसी में निवेश करने से पहले आपको उससे संबंधित सभी बातों की जानकारी होना आवश्यक है, आप एलआइसी की ऑफिशल वेबसाइट या किसी इंश्योरेंस एजेंट से इसकी जानकारी ले सकते हैं।निवेश करने से पहले पॉलिसी की शर्तों और नियमों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है।
FAQs: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: LIC में इन्वेस्टमेंट करने से पैसा डबल होने में कितने साल लगते हैं?
उत्तर: LIC में पैसा डबल करना उसकी चुनी हुई योजना पर निर्भर करता है, जिसमें आप इन्वेस्ट कर रहे हैं और अनुमानित रूप से एलआईसी की योजनाओं में आपका पैसा 10 साल से लेकर 15 साल में डबल हो जाता है।
प्रश्न: LIC की वह कौन सी स्कीम है, जिसमें बहुत जल्दी पैसा डबल होता है?
उत्तर: LIC की “जीवन उमंग” और “जीवन लाभ” ऐसी स्कीम है जिसमें बहुत जल्दी पैसा डबल होता है।
प्रश्न: क्या LIC स्कीम टैक्स में छूट देता है?
उत्तर: जी हां, एलआईसी की ज्यादातर स्कीम से इनकम टैक्स में छूट मिलती है, साथ ही साथ बहुत सी स्कीम ऐसी है जिन पर मैच्योरिटी के समय भी टैक्स में छूट मिलती है।
प्रश्न: क्या LIC की पॉलिसियों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है?
उत्तर: जी हां, LIC की पॉलिसी को एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है और LIC एजेंट की मदद से भी खरीद सकते हैं।
प्रश्न: LIC एंडोमेंट पॉलिसी में कितने साल में पैसा डबल हो सकता है?
उत्तर: एलआइसी एंडोमेंट पॉलिसी में लगभग 10 से 15 साल में पैसा डबल हो जाता है।
प्रश्न: क्या LIC की पॉलिसी में पैसा निवेश करना सुरक्षित है?
उत्तर: यह भारत सरकार द्वारा समर्थित है इसलिए, हां एलआईसी की पॉलिसी में पैसा निवेश करना सुरक्षित है।