कौन सा व्यवसाय 100% लाभदायक है?



आज के समय में इतना कंपटीशन बढ़ चुका है कि किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है, पूंजी निवेश कर दिए लेकिन कंपटीशन इतना है कि आपका प्रोडक्ट या सर्विस मार्केट में विरोधी के प्रोडक्ट या सर्विस से कम्पटीट नहीं कर पा रहा है। 

100% लाभदायक व्यवसाय का मतलब यह नहीं होता है कि आपको कभी हानि ना हो इसका मतलब होता है। हानि हो, लेकिन फिर फ्यूचर में लाभ की संभावना ज्यादा हो और जो प्रोडक्ट या सर्विस हो उसकी डिमांड हमेशा बनी रहे।

व्यवसाय (Business) किसे कहते हैं?

व्यवसाय का अर्थ होता है कि किसी एक्टिविटी में लगे रहना जैसे की आप होटल का व्यवसाय कर रहे हैं या डिजिटल मार्केटिंग का व्यवसाय कर रहे हैं, साधारण शब्दों में व्यवसाय का मतलब होता है किसी प्रोडक्ट या सर्विस को कम कीमत पर खरीदना और ज्यादा कीमत पर बेच देना। 

जैसे कि मान लीजिए किसी एंटरप्रेन्योर ने अगरबत्ती का बिजनेस स्टार्ट किया है और उसने अगरबत्ती के रॉ मटेरियल और लेबर कॉस्ट को जोड़कर के एक पॉकेट अगरबत्ती की कीमत यदि ₹5 पड़ती है तो उसे वह मार्केट में ₹10 की सेल करता है तो उसे ₹5 का लाभ होता है। व्यवसायिक का उद्देश्य होता है ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना।

कौन सा व्यवसाय 100% लाभदायक है?

kaun sa vyavasaay 100% laabhadaayak hai

जिस व्यवसाय की डिमांड हमेशा बनी रहे, ऐसे ही व्यवसाय 100% लाभदायक होते हैं, व्यवसाय का कतई यह मतलब नहीं होता है कि उस बिजनेस में हमेशा लाभ ही हो। कुछ ऐसे बिजनेस है जिनकी डिमांड हमेशा रहती जैसे की रेस्टोरेंट और कैफे का बिजनेस और फार्मेसी का बिजनेस डिलीवरी सर्विस का बिजनेस और ऑनलाइन टीचिंग का बिजनेस, कोचिंग का बिजनेस इन सब बिजनेस के डिमांड हमेशा बनी रहती है।

किराना स्टोर का बिजनेस और फार्मेसी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो किसी भी लॉकडाउन में भी ओपन रहती है, क्योंकि किराना स्टोर और फार्मेसी का शॉप कस्टमर की बेसिक नीड्स को पूरा करती हैं।

आइए अब जानते हैं 10 ऐसे व्यवसाय के बारे में जिसमे 100% लाभ है।

संख्या100% लाभदायक व्यवसाय
1किराना स्टोर का व्यवसाय
2होटल का व्यवसाय
3फार्मेसी का व्यवसाय
4अगरबत्ती का व्यवसाय
5चाय का व्यवसाय
6कोचिंग का व्यवसाय
7ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय
8डिजिटल मार्केटिंग का व्यवसाय
9ग्रीन एनर्जी का व्यवसाय
10टिशू पेपर का व्यवसाय

#1: किराना स्टोर का व्यवसाय

भारत में शहरों से लेकर के गांव में तेल, साबुन, आटा, नमक, चावल की पूर्ति करने वाला अंतिम साधन किराना स्टोर ही होता है, यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी बंद नहीं होता है। चाहे कोई भी महामारी ही क्यों न फैल जाए। यह बिजनेस हमेशा चलते रहते हैं, क्योंकि जब यह बिजनेस बंद हो जाएंगे तो लोग खाएंगे पियेंगे नहीं लोग वैसे ही मर जाएंगे। 

इसीलिए किराना स्टोर का बिजनेस सबसे लाभदायक है और इसमें लागत भी बहुत कम आती है शुरुआत में इसके इंफ्रास्ट्रक्चर और रॉ मटेरियल में इन्वेस्ट करिए। उसके बाद इसमें 50% से लेकर के 60% तक मार्जिन होती है। बस कस्टमर के साथ आपका बिहेवियर अच्छा होना चाहिए तब आप किराना स्टोर के सफल व्यवसायी बन सकते हैं।

#2: होटल का व्यवसाय

होटल का व्यवसाय ऐसा व्यवसाय होता है, जहां पर रहने की सुविधा के साथ-साथ खाने की सुविधा भी होती है, होटल खोलने में मिनिमम 30 लाख रुपए और मैक्सिमम 50 लाख रुपए का खर्च आता है। होटल खोलने के लिए बिल्डिंग बनाने की परमिट, फायर सेफ्टी परमिट, बार रजिस्ट्रेशन और एफएसएसएआई फूड बिजनेस का रजिस्ट्रेशन और जीएसटी का रजिस्ट्रेशन चाहिए। 

होटल बिजनेस में 20% से लेकर के 35% तक प्रॉफिट रहता है। हालांकि बहुत सारे व्यक्तियों के पास पैसे नहीं रहते हैं तो वह छोटे होटल से शुरुआत कर सकते हैं धीरे-धीरे पूंजी जमा कर लेने पर वह एक बड़ा होटल खोल सकते हैं। होटल चलाने के लिए होटल एम्पलाई या वेटर के पास कस्टमर से इंटरेक्शन कैसे करना चाहिए, इन सब की जानकारी होनी चाहिए और आपका होटल हाइजीनिक और कोड आफ एथिक्स मेंटेन होना चाहिए।

#3: फार्मेसी का व्यवसाय

फार्मेसी का व्यवसाय दवाओं से जुड़ा व्यवसाय है, जिसके अंतर्गत नए दवाओं को बनाना और पुराने दवाओं को मॉडिफाई करके और इफेक्टिव बनाना है। फार्मेसी का व्यवसाय आप केमिस्ट शॉप खोलकर भी कर सकते हैं, जहां पर आप होलसेलर से थोक में दवाइयां लेकर के कस्टमर को सेल कर सकते हैं। फार्मेसी खोलने के लिए आपके पास ड्रग्स का लाइसेंस और शॉप या इंस्टिट्यूट का लाइसेंस होना चाहिए। 

फार्मेसी का व्यवसाय में ज्यादा बेनिफिट कमाने के लिए आप इसका फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूशन कर सकते हैं और अपने फार्मेसी का एक ऐप बनाकर के मेडिसिन को सेल कर सकते हैं जैसे कि वर्तमान में TaTa 1mg और Trumeds जैसी भी वेबसाइड अवेलेबल है। फार्मेसी का व्यवसाय शुरू करने के लिए मिनिमम 10 लाख रुपए और अधिकतम 20 लाख रुपए की जरूरत होती है।

#4: अगरबत्ती का व्यवसाय

जैसे-जैसे लोगों की आस्था बढ़ रही है, वैसे वैसे लोग ज्यादा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। मंदिर में पूजा करने के दौरान अगरबत्ती की भी जरूरत होती है और इतना ही नहीं अगरबत्ती की जरूरत घर पर भी पूजा करने के लिए होती है। अगरबत्ती की डिमांड बाजार में ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे में आप अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, अगरबत्ती व्यवसाय में 20% से लेकर के 30% तक प्रॉफिट होता है, अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने में ₹50000 से लेकर के 5 लाख रुपए की जरूरत होती है। 

अगरबत्ती के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले लाइसेंस लेना पड़ेगा, अगरबत्ती बनाने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदना पड़ेगा और रॉ मैटेरियल खरीदना पड़ेगा, इसके अलावा आपको अगरबत्ती को सेल करने के लिए बाजार में घूमना पड़ेगा। 

अगरबत्ती को ब्रांड बना करके प्रमोट करने के लिए यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट का यूज कर सकते हैं या फेसबुक ऐड के माध्यम से अपने अगरबत्ती के ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं। अगरबत्ती का व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज का लाइसेंस चाहिए और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।

#5: चाय का व्यवसाय

चाय का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो आपको तत्काल पैसे कमाने का जरिया प्रदान करता है, चाय का व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए यदि आप दुकान ओपन करना चाहते हैं तो लागत ₹25000 आएगी। वहीं यदि आप चाय का कैफे ओपन करना चाहते हैं तो लागत ₹100000 से लेकर के 4 लाख रुपए तक लग सकता है।

कैफे में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर के इंटीरियर डिजाइनिंग तक सब काम महंगा होता है, एमबीए चायवाला और डोली चायवाला चाय बेच करके न केवल नेम और फेम कमाया, बल्कि आज वह भारत के सबसे बड़े एंजल इन्वेस्टर भी हैं। डोली चायवाला माइक्रोसॉफ्ट के एमडी बिल गेट्स को अपने हाथ की कड़क चाय पिलाई और बिल गेट्स ने डोली चायवाले की प्रशंसा भी की, 

चाय की व्यवसाय में यदि कमाई की बात की जाए तो डाली चाय वाले ने बताया कि कोई भी दुकानदार आराम से 3 से ₹4000 कमा सकता है जिसमें उसकी बचत ₹1000 से लेकर के ₹2000 तक होती है।

#6: कोचिंग का व्यवसाय

कोचिंग का व्यवसाय इस समय इंडिया का सबसे तेज ग्रो होने वाला व्यवसाय है, यह व्यवसाय 2020 अर्थात कोरोना पेंडेमिक के बाद भारत में सबसे तेजी से ग्रो हुआ है, जिसमें छोटे-छोटे अध्यापक यूट्यूब वीडियो पर वायरल होकर के आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं, 

जैसे कि रोजगार विथ, अंकित यूट्यूब चैनल के फाउंडर अंकित भाटी और खान जीएस रिसर्च सेंटर के फाउंडर खान सर और फिजिक्सवाला के फाउंडर अखिल सर और दृष्टि आईएएस के विकास दिव्यकीर्ति और ओझा सर यह सब बड़े नाम है।

कोचिंग से करोड़ों की कमाई करने के अलावा उन्हें सरकार द्वारा कई पुरस्कार से भी नॉमिनेट किया गया है, कोचिंग का व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए शुरुआत की लागत ₹200000 आती है। यदि आप ऑफलाइन स्टार्ट करना चाहते हैं, तो लागत ज्यादा हो सकती है। यदि ऑनलाइन शुरुआत करना चाहते हैं तो ₹200000 पर्याप्त है, क्योंकि ऑनलाइन के अंतर्गत आपको लैपटॉप, कैमरा और एक वीडियो एडिटर और टीचर चाहिए होते हैं।

#7: ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय

जब आप किसी प्रोडक्ट को सेल करते हैं पर डिलीवरी की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तो उसे ही ड्रॉप शिपिंग कहते हैं। ड्रॉप शिपिंग का व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए किसी पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है, बस आपके पास सेंस ऑफ ह्यूमर, प्रेजेंट ऑफ माइंड और कम्युनिकेशन स्किल और कस्टमर बिहेवियर अच्छा होना चाहिए। 

इस व्यवसाय में शुरुआत में आपकी कमाई ₹3000 से लेकर की ₹10000 तक हो सकती है। लेकिन जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में सीखते जाएंगे, वैसे-वैसे ही आप इस व्यवसाय में लाखो रुपए से लेकर के करोड़ों रुपए तक की भी कमाई कर सकते हैं। 

बस इस व्यवसाय में आपको अर्निंग करने के लिए धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है। अगर कोई व्यक्ति ड्रॉप शिपिंग का व्यवसाय करना चाहता है तो वह इंडियामार्ट से स्टार्ट कर सकता है। इंडियामार्ट होलसेल में प्रोडक्ट की सप्लाई करता है और साथ ही साथ डिलीवरी भी करता है।

#8: डिजिटल मार्केटिंग का व्यवसाय

डिजिटल मार्केटिंग का व्यवसाय का मतलब यह है कि किसी कंपनी या इंस्टिट्यूट के प्रोडक्ट या सर्विस को सोशल मीडिया का यूज करके प्रमोट करना या कैम्पेनिंग करना जिससे वह प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी सबको हो जाए। डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपके पास सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या ईमेल मार्केटिंग या एड रनर और डिजिटल एडवरटाइजमेंट की स्किल होनी चाहिए।

डिजिटल मार्केटिंग का स्किल सीखने के लिए यूट्यूब पर बहुत सारे डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित वीडियो उपलब्ध है, वहां से सीख सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित जॉब पाने के लिए फ्रीलांसर या upwork पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी अर्निंग भी बढ़ती जाएगी इसमें आप लाखों तक की कमाई कर सकते हैं।

#9: ग्रीन एनर्जी का व्यवसाय

ग्रीन एनर्जी का मतलब है ऐसी एनर्जी जिसका क्षय होने के बाद कोई कार्बन उत्सर्जन ना होता हो, जैसे की सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा और जियोथर्मल एनर्जी आदि यह सब बिजनेस भारत में बहुत ही लाभदायक है। क्योंकि अभी तक इंडिया में इस बिजनेस को ज्यादा व्यक्तियों ने स्टार्ट नहीं किया है। भारत सरकार ने इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए नेशनल सोलर फंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन नामक एक योजना चला रही है। 

जिसके अंतर्गत भारत सरकार से जो व्यक्ति सोलर सेल का व्यवसाय करना चाहते हैं उन्हें लोन दे रही है। वह भी आसान इंटरेस्ट रेट पर। सोलर ऊर्जा ही आने वाले समय का ऊर्जा है, क्योंकि इससे भी किसी भी प्रकार का पॉल्यूशन नहीं होता है, आज के समय में कोयले के उत्सर्जन से प्रदूषण हो रहा है। जिससे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है, इसलिए क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए लोग सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की ओर जा रहे हैं।

#10: टिशू पेपर का व्यवसाय

टिशू पेपर का उपयोग घर, ऑफिस, रेस्टोरेंट, कैफे और अस्पताल में होता है, टिशू पेपर का उपयोग पहले शहरों में ज्यादा होता था, लेकिन धीरे-धीरे अब गांव की रेहड़ी लगा करके चाउमीन, चाट, समोसा बेचने वाले भी कस्टमर को हाथ पोछने के लिए टिशू पेपर देते हैं।

टिशू पेपर कि इस बढ़ती डिमांड को देखकर के टिशू पेपर का व्यवसाय करना सबसे ज्यादा लाभकारी है, क्योंकि इसके व्यवसाय में सिर्फ एक बार लागत 10 लाख रुपए तक आती है, जिसमें से ₹500000 तक टिशू पेपर बनाने वाली मशीन को खरीदना पड़ेगा उसके बाद ₹500000 रा मटेरियल। 

और टिशू पेपर को ₹65 किलो के हिसाब से मार्केट में सेल कर सकते हैं, टिशू पेपर का व्यवसाय करके साल का 10 लाख रुपए से 12 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं, यानी की 1 साल में ही आपकी लागत निकल जाएगी और फिर उसके बाद आपका मुनाफा ही मुनाफा रहेगा, यदि आपका टिशू पेपर अच्छा है तो आप इंटरनेशनल नैपकिन कंपनियों से भी टाइअप करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

100% लाभदायक व्यवसाय से संबंधित प्रश्न 

प्रश्न: सबसे ज्यादा पैसा कौन से धंधे में है?

उत्तर: सबसे ज्यादा पैसा किराना स्टोर और होटल के धंधे में है।

प्रश्न: सबसे सफल व्यापार कौन सा है?

उत्तर: सबसे सफल व्यापार ट्रैवलिंग का बिजनेस और एलआईसी एजेंसी का है।

प्रश्न: सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस जनरल स्टोर और ग्रॉसरी स्टोर का है।

प्रश्न: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: 12 महीने चलने वाला बिजनेस किराना स्टोर और फार्मेसी का बिजनेस है।

प्रश्न: कौन सा बिजनेस जल्दी पैसा देता है?

उत्तर: अगरबत्ती का बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग, एजेंसी का बिजनेस और फार्मेसी का बिजनेस ये सब जल्दी से पैसा देने वाले बिजनेस है।

Leave a Comment