जमीन से पैसे कैसे कमाए?: जमीन से करे लाखों की कमाई, जानें 12 बेहतरीन तरीके



जमीन हमेशा ही पैसे कमाने का सोर्स रहा है। पहले के समय में भी जब इंडस्ट्री नहीं हुआ करती थी, लोगों के पास रोजगार का एक ही सोर्स था वह था एग्रीकल्चर। और भारत में अभी भी लगभग 47% से ज्यादा लोग खेती करते हैं। इसीलिए जमीन का महत्व भारत में और भी बढ़ जाता है,

इतना ही नहीं खेती के अलावा आप कई भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य करके जमीन से पैसे कमा सकते हैं और आज के इस लेख में हमने आपको जमीन से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ लोकप्रिय तरीके बताएं हैं, जिन्हें आपको पूरा अवश्य पढ़ाना चाहिए।

जमीन से पैसे कैसे कमाए?

जमीन से पैसे कैसे कमाए

जमीन से पैसे कमाने के कई विकल्प मौजूद है जिसमें आप अपनी जमीन पर पशुपालन, मत्स्य पालन, पौधा रोपण, फल सब्जियां उगाकर, आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप अपनी जमीन पर ऑर्गेनिक खेती और मशरूम उत्पादन करके कम समय में अधिक पैसा कमा सकते हैं।

और यदि आपको इन सब में कोई भी दिलचस्पी नहीं है, तो आप अपनी जमीन पर प्लाटिंग काट सकते हैं या फिर जमीन पर बिल्डिंग बनाकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी जमीन पर शादी हॉल या मैरिज गार्डन बनाकर उसे किराए पर चला सकते हैं।

या फिर अपनी जमीन पर आप सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन करके बेच सकते हैं, या फिर अपनी जमीन पर रिसॉर्ट और एडवेंचर पार्क बनाकर भी मोटा पैसा कमा सकते हैं।

जमीन से पैसे कमाने के कुछ लोकप्रिय तरीके

यह हमने आपको जमीन से पैसे कमाने के कुछ लोकप्रिय तरीकों के बारे में जानकारी दी है:

संख्याजमीन से पैसे कैसे कमाए।
1कृषि (Farming)
2पशुपालन (Animal Husbandry)
3बागवानी (Gardening)
4रियल एस्टेट (Real Estate)
5सोलर प्लांट लगाकर (Installing a solar plant)
6विंड टरबाइन लगाकर (Wind Turbine Installation)
7कोल्ड स्टोरेज बनाना (Creating a cold storage)
8टावर लगवाना (Installing a tower)
9जमीन पर मकान बनाना
10मछली पालन करके
11पेट्रोल पंप खोलकर
12ढाबा खोलकर

No 1: कृषि (Farming)

जमीन से पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है “खेती” (कृषि) करके पैसा कमाना। खेती से पैसे कमाने के लिए कैश क्रॉप्स जैसे गन्ना, सोयाबीन, कपास और तिलहन का उत्पादन कर सकते हैं। कैश क्रॉप्स की खेती करने के लिए आपके पास कम से कम 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन होनी चाहिए। 

यदि आपके पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है तो आप अपनी जमीन में गेहूं, चावल, ज्वार, बाजरा, रागी की खेती करके पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि इन अनाज फसलों को मार्केट में बेचना बहुत ही आसान होता है, कैश क्रॉप फसलों की तुलना में।

No 2: पशुपालन (Animal Husbandry)

खाली पड़ी जमीन पर पशुपालन करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस समय पशुपालन करने के लिए सरकार लोगो को प्रोत्साहित भी कर रही है और किसानों को अच्छी खासी सब्सिडी भी दे रही है। यदि आप डेयरी प्रोडक्ट का उत्पादन करना चाहते हैं तो गाय, भैंस, बकरी, ऊंट का पालन करिए इनके दूध से आप कई प्रोडक्ट जैसे दूध पनीर छाछ और मक्खन बनाकर के मार्केट में बेच सकते हैं।

और मांस उद्योग के लिए बकरी और मुर्गी का पालन कर सकते हैं, भारत में भी मांस उद्योग का प्रमुख सोर्स बकरी और मुर्गी ही है।

No 3: बागवानी (Gardening)

खाली पड़ी जमीन पर बागवानी भी करके पैसे कमा सकते हैं। बागवानी के अंतर्गत आम, नींबू, लीची, स्ट्रॉबेरी प्लांट अपने खाली पड़ी जमीन पर लगा सकते हैं, इन प्लांट को लगाने के लगभग 4 साल बाद फल देना स्टार्ट कर देंगे और फिर आप मार्केट में इन्हें बेच करके लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

बागवानी फसलों के उत्पादन के लिए ज्यादा लेबर फोर्स की भी जरूरत नहीं पड़ती है और कास्ट सिर्फ एक बार लगता है उसके बाद फिर हल्की-फुल्की देखरेख करनी पड़ती है।

No 4: रियल एस्टेट (Real Estate)

रियल एस्टेट एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर जमीनों की खरीद फरोख्त होती है। यदि आपके पास जमीन है तो उस जमीन को छोटी-छोटी प्लाटिंग करके बेच सकते हैं। इसके अलावा कम कीमत पर जमीन को खरीद करके भी बेच सकते हैं। रियल एस्टेट सेक्टर काफी तेजी से ग्रो हो रहा है क्योंकि बड़े-बड़े बिल्डर भी इस क्षेत्र में इन्वेस्ट कर रहे हैं।

No 5: सोलर प्लांट लगाकर (Installing a solar plant)

खाली पड़ी जमीन पर सोलर प्लांट लगा करके महीने की लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। बस एक बार आपको इन्वेस्टमेंट करना है सोलर प्लांट लगवाने के लिए ध्यान देने वाली बात यह है जब आप सोलर प्लांट लगवा रहे हैं तो सरकार आपको सब्सिडी भी देती है। 

जब आपके खाली पड़ी जमीन पर सोलर प्लांट लग जाएगा और उससे जो विद्युत उत्पादन होगा इसको सरकारी विद्युत कंपनी उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन पावर लिमिटेड और प्राइवेट विद्युत कंपनी टाटा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को बेच सकते हैं।

No 6: विंड टरबाइन लगाकर (Wind Turbine Installation)

विंड टरबाइन जिसे पवन चक्की भी कहते हैं। इसे अपने खाली पड़ी जमीन में लगा करके महीने के कम से कम ₹50000 से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। विंड टरबाइन से जो भी इलेक्ट्रिसिटी जनरेट होगी उसको आप प्राइवेट विद्युत कंपनी या सरकारी विद्युत कंपनी को बेच सकते हैं।

No 7: कोल्ड स्टोरेज बनाना (Creating a cold storage)

जमीन से पैसे कमाने के लिए कोल्ड स्टोरेज सबसे अच्छा माध्यम है क्योंकि कोल्ड स्टोरेज बनाने में एक बार करोड़ों की लागत लगती है। लेकिन आप जिंदगी भर बैठे-बैठे हर महीने कम से कम ₹500000 से लेकर के 10 लाख रुपए तक की कमाई करेंगे। कोल्ड स्टोरेज में आलू, टमाटर, आम, सेब को रखा जाता है जिससे वह अधिक समय तक चल सके और खराब ना हो।

No 8: टावर लगवाना (Installing a tower)

जमीन से पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका जमीन पर टावर लगवाना होता है। जमीन पर टावर लगवाने के लिए कंपनियां ₹20000 से लेकर के ₹30000 तक हर महीने देती हैं। इसके अलावा टावर की रखवाली के लिए फैमिली के एक मेंबर को नौकरी भी देते हैं और उनको भी कम से कम ₹20000 महीने मिलता है। 

इस तरह से आप जमीन पर टावर लगवा करके महीने का ₹50000 कमा सकते हैं। रिलायंस, टाटा जैसी कंपनी घर पर टावर लगाती है, उन्हीं से कांटेक्ट करके आप भी अपने जमीन पर टावर लगवा सकते हैं।

No 9: जमीन पर मकान बनाना

यदि आपका जमीन किसी बाजार के नजदीक या शहर की नजदीक है तो वहां पर आप मकान बना सकते हैं इससे यह होगा कि कई लोग उसी में दुकान खोलने के लिए आपसे रेंट पर कमरा लेंगे और यदि शहर के नजदीक है, तो वहां पर मकान बनाते हैं तो वहां पर स्टूडेंट को आप किराए पर कमरा दे सकते हैं।

जमीन पर मकान बनाना वन टाइम इन्वेस्टमेंट है उसके बाद 80 साल तक आपको इंटरेस्ट सहित उसका लाभ मिलता रहेगा।

No 10: मछली पालन करके 

जमीन से पैसे कमाने के लिए मछली पालन भी कर सकते हैं। मछली पालन करने के लिए सरकार सब्सिडी भी देती है, जब मछली पालने के लिए तालाब खुदवाते हैं, तो तालाब खुदवाने में ₹100 का खर्चा आ रहा है तो लगभग 45 रुपए सरकार देगी और मात्र आपको ₹55 अपने जेब से देना पड़ेगा। 

मछली पालन के अंतर्गत रोहू कटला जैसी मछलियों का पालन कर सकते हैं, क्योंकि इन सब मछलियों की डिमांड इंटरनेशनल मार्केट में बहुत ज्यादा है मछली पालन करके महीने के बड़े आराम से लाख रुपए तक कमाई कर सकते हैं।

No 11: पेट्रोल पंप खोलकर

अगर आपका जमीन किसी हाईवे के किनारे हो तो वहां पर पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। पेट्रोल पंप 12 महीने लगातार चलने वाला बिजनेस है और पेट्रोल पंप खोलने के बाद प्रॉफिट बहुत ज्यादा मिलता है अपने द्वारा लगाए गए पैसे को आप 1 साल में ही वसूल लेंगे उसके बाद दूसरे साल से आपका बेनिफिट ही बेनिफिट होगा। 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए हिंदुस्तान पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत गैस पेट्रोलियम लिमिटेड के पास अप्लाई कर सकते हैं। पेट्रोल पंप खोलने के लिए शर्त यह रहता है कि जहां पर आपका पेट्रोल पंप हो उस मार्ग से रोजाना हजारों लगो का आवागमन होना चाहिए।

No 12: ढाबा खोलकर

अगर आप बस से सफर करते हैं, तो आप जरूर देखते होंगे सड़क के किनारे बने ढाबे। जहां पर बस खड़ी होती है और बस में बैठे लोग ढाबे में जाकर के नाश्ता करते है। यदि आपके पास कोई जमीन ओवरब्रिज या हाइवे के पास है, तो वहां पर आप भी अपना ढाबा खोल सकते है।

ढाबे से अनलिमिटेड कमाई होती है। अगर बचत की बात की जाए तो आराम से आप 50000 रुपये हर महीने कि बचत कर सकते है।

FAQs: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: खाली जमीन से कमाई कैसे करें?

उत्तर: खाली जमीन से पैसे कमाने के लिए जमीन को किराए पर दे सकते है।

प्रश्न: 1 एकड़ जमीन से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: 1 एकड़ जमीन से पैसे कमाने के लिए फलों और सब्जियों की खेती कर सकते है।

प्रश्न: 1 एकड़ जमीन में कितना पैसा लगता है?

उत्तर: 1 एकड़ जमीन में कितना पैसा लगेगा यह डिपेंड करेगा, जमीन के लोकेशन पर। यदि जमीन हाइवे के किनारे हो तो आप उस जमीन की कीमत करोड़ो रुपये होगी। वही जमीन यदि बाजार से हट करके है तो उसकी कीमत लाखो में होगी।

प्रश्न: 5 एकड़ जमीन से हम कितना कमा सकते हैं?

उत्तर: 5 एकड़ जमीन से महीने का 50000 रुपये और साल का 6 लाख रुपये तक कमा सकते है।

प्रश्न: जमीन से सबसे ज्यादा मुनाफा किससे हो सकता है?

उत्तर: यह आपकी जमीन की लोकेशन, साइज और प्रकार पर निर्भर करता है, यदि आपकी जमीन शहर के पास है तो आप अपनी जमीन को महंगे दामों में बेच कर गया उसे किराए पर चढ़कर मुनाफा कमा सकते हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और पशुपालन बेहतर विकल्प हैं।

प्रश्न: क्या सोलर पैनल लगाना फायदेमंद है?

उत्तर: हां बिल्कुल 100%, सोलर पैनल लगाना पर्यावरण और आर्थिक दोनों दृष्टि से फायदेमंद है। इसके लिए सरकार से सब्सिडी भी मिलती है।

प्रश्न: क्या कम जमीन में भी खेती से मुनाफा कमाया जा सकता है?

उत्तर: हां बिल्कुल 100%, कम जमीन में ऑर्गेनिक खेती, मशरूम उत्पादन, या ग्रीनहाउस तकनीक से अच्छा लाभ कमाया जा सकता है।

प्रश्न: मत्स्य पालन के लिए क्या जरूरी है?

उत्तर: मत्स्य पालन के लिए पानी का स्रोत, मछली के चारे का प्रबंध और बाजार की जानकारी होना जरूरी है।

Leave a Comment