आज के दौर में बिजनेस का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। इसका कारण है टेक्नोलॉजी का आगमन। जब से टेक्नोलॉजी ने अपनी बढ़ती रफ्तार पकड़ी है तब से परंपरागत बिजनेस की ट्रेंड में भी परिवर्तन हुआ है। अब लोगों को ऐसे प्रोडक्ट की तलाश रहती है जिसमें गुणवत्ता ज्यादा हो और मात्रा कम हो।
यह सब कोई परंपरागत बिजनेस नहीं कर सकता है इसकी सप्लाई सिर्फ टेक्नोलॉजी से संबंधित बिजनेस ही कर सकता है। आज ऐसे कुछ फ्यूचर बिजनेस आईडियाज के बारे में बात करने वाले हैं जिनका कारोबार करना फ्यूचर में सबसे बड़ा प्रॉफिटेबल है। और यह फ्यूचर बिजनेस आपको आने वाले समय में करोड़पति बना सकते हैं।
फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज कौन- कौन से है?
फ्यूचर बिजनेस आईडियाज के अंतर्गत फिटनेस, टेक्नोलॉजी, वर्चुअल अस्सिटेंट, स्पेस टूरिज्म और इलेक्ट्रिक कार जैसे बिजनेस शामिल है। ये सब बिजनेस फ्यूचर में इसलिए सक्सेज है क्योंकि इनकी भारी मांग होने के साथ-साथ यह एनवायरमेंट फ्रेंडली है। इससे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है।
और विश्व की सभी गवर्नमेंट इन बिजनेस को सपोर्ट भी कर रही है, चाहे वह फाइनेंशली हो या इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में।
डिजिटल युग में सफल होने के लिए उभरते 10 फ्यूचर बिजनेस आईडियाज
यहां हमने आपको आने वाले समय में 10 सबसे ज्यादा कमाई देने वाले फ्यूचर बिजनेस आईडियाज की जानकारी दी है, जो की निम्नलिखित है:
संख्या | फ्यूचर बिजनेस आईडियाज |
---|---|
1 | होम सोलर एनर्जी सेटअप |
2 | होम ऑटोमेशन |
3 | साइबर सुरक्षा |
4 | इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन |
5 | इलेक्ट्रिक कार का बिजनेस |
6 | स्पेस टूरिज्म |
7 | माइक्रो मोबिलिटी |
8 | 360 डिग्री फोटो और वीडियो कैप्चर बिजनेस |
9 | वर्चुअल कॉल सेंटर का बिजनेस |
10 | फिटनेस उपकरण का बिजनेस |
No 1: होम सोलर एनर्जी सेटअप
होम सोलर एनर्जी सेटअप का मतलब होता है सोलर पैनल को केवल बेचना ही नही, बल्कि घर पर सेटअप करना भी होता है। आप सब जानते भी होंगे की सौर ऊर्जा एक ऐसी ऊर्जा है जो कभी भी नहीं खत्म होगी और इसका उपयोग करने से किसी भी प्रकार का पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होता है।
होम सोलर एनर्जी सेटअप बिजनेस की डिमांड फ्यूचर में बहुत ज्यादा है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा “सोलर रूफटॉप योजना” के तहत सोलर लगाने वाले और लगवाने वाले दोनों को सब्सिडी दी जा रही है, जो भी व्यक्ति होम सोलर एनर्जी सेटअप करना चाहते हैं सरकार उनको बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आसन ब्याज दर पर लोन भी लॉन्ग टर्म के लिए दे रही है।
No 2: होम ऑटोमेशन
होम ऑटोमेशन का मतलब होता है, हाउस या बिल्डिंग में स्मार्ट सिस्टम लगा करके घर से जुड़े कामों को ऑपरेट करना। अर्थात घर के अंदर का टेंपरेचर और एयर क्वालिटी और लाइट और एंटरटेनमेंट को कंट्रोल करना होता है।
इसका सीधा सा मतलब है कि जैसे की गर्मी के मौसम में आपके रूम का टेंपरेचर बहुत ज्यादा है तो जैसे ही आप अपने घर के अंदर इंटर करते हैं। वैसे ही इंटरनेट ऑफ थिंग्स के द्वारा जो टेंपरेचर पहले बहुत ज्यादा था वह तुरन्त टेंपरेचर कम हो गया और जैसे रात को आप सोने वाले हैं तो लाइट का अपने आप बंद हो जाना और कोई गेट पर आया है तो गेट खोलने के लिए आपको नहीं जाना है गेट स्वयं सिस्टम द्वारा अपने आप ही खुल जाएगा।
और आपके फ्रिज का दूध खत्म हो गया है तो फ्रीज खुद ही दूध वाले को मैसेज भेज देगा, यह सब प्रक्रिया इंटरनेट आप थिंग्स यानी कि अपने घर के वस्तुओं को इंटरनेट से कनेक्ट करना होता है। आने वाले समय में इंटरनेट ऑफ थिंग्स से जुड़े गैजेट को बेच करके लाखों रुपए कमा सकते हैं यह बिजनेस सबसे लाभदायक है।
No 3: साइबर सुरक्षा
साइबर सुरक्षा जिसे डिजिटल सुरक्षा भी कहा जाता है। साइबर सुरक्षा का मतलब कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क डिवाइस, डेटा को साइबर खतरों से बचाना होता है। आने वाले फ्यूचर में साइबर सुरक्षा की डिमांड बहुत बढ़ने वाली है। यदि आप साइबर सुरक्षा का बिजनेस करना चाहते हैं,
तो कर सकते हैं इसके लिए आप साइबर सुरक्षा एडवाइजर की एजेंसी खोल सकते हैं। जहां पर लोगो को साबिर सुरक्षा से जुड़े प्रॉब्लम के समाधान के लिए सलाह दे सकते हैं और इसके अलावा साइबर सुरक्षा को सुरक्षित करने वाले जितने भी डिवाइस होते हैं उनका आप मैन्युफैक्चरिंग भी कर सकते हैं।
No 4: इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे ev कार और ev मोटरसाइकिल की डिमांड बढ़ने वाली है। अभी इंडिया में ओला की तरफ से दो पहिया स्कूटी लॉन्च की गई है। यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर से लेकर के 180 किलोमीटर का सफर कर सकते हैं।
लेकिन अब इन इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या जब ज्यादा हो जाएगी, तो उनका सफर के दौरान बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए आने वाले फ्यूचर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की खूब डिमांड रहने वाली है। बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाया जा रहा है।
क्योंकि जैसे पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों के लिए पेट्रोल टंकी होती है उसी प्रकार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी होगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए।
No 5: इलेक्ट्रिक कार का बिजनेस
दुनिया में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड खूब होने वाली है। कई कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जा रही है, लेकिन अभी कास्ट बहुत ज्यादा लग रही है अभी इसके टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है। हालांकि 2030 तक इंडिया में भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक कार दौड़ने लगेंगे।
इलेक्ट्रिक कार जब पूरे विश्व में बहुत ज्यादा संख्या में लॉन्च हो जाएगा, तब इन बिजनेस की डिमांड बढ़ेगी। जैसे की इलेक्ट्रिक कार सर्विस गैराज और इलेक्ट्रिक कार के स्पेयर पार्ट्स की शॉप, आदि।
No 6: स्पेस टूरिज्म
आने वाले समय में स्पेस टूरिज्म की डिमांड भी बढ़ने वाली है। स्पेस टूरिज्म का मतलब होता है अंतरिक्ष में जाकर के घूमना और अंतरिक्ष पर से धरती को देखना और अंतरिक्ष में कैसा फील करते हैं इसका अनुभव करना। स्पेस एक्स द्वारा स्पेस टूरिज्म की शुरुआत की गई है।
हालांकि, अभी कास्ट ज्यादा आ रहा है लगभग एक व्यक्ति को स्पेस टूरिज्म करने के लिए करोड़ों रुपए का खर्चा आ रहा है, लेकिन फ्यूचर में टेक्नोलॉजी और अपडेट होगी और स्पेस टूरिज्म करने के लिए कास्ट कम लगेगी, तो स्पेस टूरिज्म की डिमांड भी खूब बढ़ेगी, जब डिमांड बढ़ेगी तो इन बिजनेस का अवसर खुलेगा जैसे की स्पेस यान का मैन्युफैक्चरिंग करना और स्पेस में जाने वाले व्यक्तियों का इंश्योरेंस करना आदि।
No 7: माइक्रो मोबिलिटी
माइक्रो मोबिलिटी का सीधा सा मतलब होता है छोटा वाहन। इन वाहनों को सिटी राइड का साधन भी कहा जाता है, स्विट्जरलैंड की एक माइक्रो मोबिलिटी कंपनी द्वारा टाटा नैनो से छोटा वाहन बनाया गया है, बाइक और कार को मिला करके एक क्वैड्रीसाइकिल बनाया है।
माइक्रो मोबिलिटी की डिमांड फ्यूचर में इसलिए बढ़ने वाली है, क्योंकि कई बार बड़े शहरों में ट्रैफिक की वजह से कई लोग समय से ऑफिस नहीं जा पाते हैं, ना कोई मीटिंग अटेंड कर पाते हैं। माइक्रो मोबिलिटी में ई स्कूटर इलेक्ट्रिकल पैदल साइकिल और ई बाइक और स्केटबोर्ड शामिल होते है।
यदि आप माइक्रो मोबिलिटी से कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आप स्कूटी बाइक को रेंट पर देने के लिए एक बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और माइक्रो मोबिलिटी संबंधित एक ऐप डिजाइन कर सकते हैं।
No 8: 360 डिग्री फोटो और वीडियो कैप्चर बिजनेस
360 डिग्री फोटो और वीडियो का यूज चारो दिशा पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के सीन को एक साथ कैप्चर करने के लिए होता है। इस सीन को शूट करने के लिए कई लेंस या मल्टीपल कैमरों का यूज होता है। इनकी डिमांड वेडिंग इवेंट से लेकर के मूवी की शूटिंग तक है।
यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है। जिसको अभी तक शुरू नही किया गया है। यदि आप बिजनेस करना चाहते है फ्यूचर में तो आप स्पेशल कैमरा की सेलिंग करिए जो 360 डिग्री फोटो और वीडियो के फ़्रेंडली हो और शादी विवाह की बुकिंग में इन स्पेशल कैमरों का यूज करके लाखो की कमाई कर सकते है।
No 9: वर्चुअल कॉल सेंटर का बिजनेस
वर्चुअल कॉल सेंटर एक ऐसा काल सेंटर होता है। जहाँ पर कम्पनी के रिप्रजेंटेटिव एक जगह पर नही होते है, बल्कि वह कई अलग- अलग जगहों पर होकर के अपनी सेवाएं देते है। इस वर्चुअल काल सेंटर की शुरुआत करने के लिए ऑफिस की जरूरत नही होती है।
इसकी शुरुआत घर से ही कर सकते है। बस आपके पास मैनेज करने की स्किल होनी चाहिए। इस बिजनेस की कॉस्ट बहुत लो है, क्योंकि बस आपके पास एक लैपटॉप और माइक्रोफोन होना चाहिए।
No 10: फिटनेस उपकरण का बिजनेस
आज के समय सब स्वस्थ रहना चाहते है। वह चाहते है की उन्हें हॉस्पिटल न जाना पड़े और घर पर ही छोटी बीमारियों को डायग्नोसिस कर पाए। मार्केट में फिटनेस से सम्बंधित बहुत सारे उपकरण उपलब्ध है जैसे स्मार्ट वॉच जिसकी हेल्प से अपने हृदय की धड़कन को ट्रैक कर सकते है और डायबिटीज और बढ़ते वेट और बॉडी मास इंडेक्स को मॉनिटर कर सकते है।
अभी मार्केट में केवल 2 से 3% लोग इसका बिजनेस कर रहे है। यदि आप भी इसका बिजनेस करना चाहते है, तो आप स्मार्ट जिम टूल्स और नींद में सुधार के लिए कोई स्मार्ट डिवाइस बना सकते है, जिनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा हैं।
FAQs: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: भविष्य में चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: भविष्य में चलने वाला बिजनेस सोलर पैनल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का है।
प्रश्न: फ्यूचर में कौन सा बिजनेस चलेगा?
उत्तर: फ्यूचर में फिटनेस उपकरण का बिजनेस सबसे अधिक चलने वाला है, क्योंकि दिन प्रतिदिन फिटनेस उपकरण की डिमांड बढ़ रही है।
प्रश्न: सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस फिटनेस इंडस्ट्री का है।
प्रश्न: 2025 का सबसे बड़ा बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: 2025 का सबसे बड़ा बिजनेस ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का है।
प्रश्न: Ghar में रहकर कौन सा बिजनेस करें?
उत्तर: Ghar में रहकर वर्चुअल काल सेंटर का बिजनेस किया जा सकता है।