यह बात साफ है की नौकरी करके बस आप अपना गुजारा कर सकते हैं, यानी कि अगर दाल – रोटी तक रहना है तो नौकरी करो क्योंकि, महंगाई और परिवार के हर सदस्यों की जरूरत को पूरा करते-करते salary कहां उड़ जाती है पता ही नहीं चलता। ऐसे में बिजनेस ही एक मात्र ऐसा जरिया है जो आदमी को अमीर बना सकता है।
यानी की luxury life जीनी है, तो आप को बिजनेस का रास्ता ही चुनना चाहिए। यह हम सभी जानते हैं कि बिजनेस में रिस्क तो लेना ही पड़ता है, और आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बिजनेस करने के या बिजनेसमैन बनने के क्या फायदे हैं, इसके बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
टॉप 10 बिजनेसमैन बनने के फायदे
बिजनेस करना वैसे तो एक बड़ी चुनौती की तरह होता है। लेकिन, इसके बहुत फायदे हैं, बिजनेस के जरिए न सिर्फ आप financialy successful हो जाते हैं, बल्कि आपको लाइफ में बहुत सारे personal और professional फायदे भी मिलते हैं।
आइए आगे डिटेल में समझते हैं कि बिजनेसमैन बनने के आपको कौन से फायदे हो सकते हैं और यह आपके लिए आगे चलकर कौन-कौन सी opportunities लेकर आता है।
संख्या | फायदे |
---|---|
1 | अपना मालिक खुद बनने की आजादी और self-confidence |
2 | Financially Growth और unlimited income |
3 | Skill Development और Personal Development |
4 | रोजगार बढ़ाना और समाज में अपना सहयोग देना |
5 | Creativity और Innovation (नयापन) लाना। |
6 | Long Term Financial Stability होना |
7 | Networking and Connections बनाना |
8 | Risk लेना और सीखना |
9 | अपने Interest को अपना काम बना सकते है। |
10 | Time Management और Flexibility |
11 | Different Identity बनना |
No 1: अपना मालिक खुद बनने की आजादी और self-confidence
खुद का बिजनेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि, आप अपने खुद के मालिक होते हैं। यानी कि आपको ना तो किसी की बाते सुनानी पड़ती हैं और ना ही उनके हिसाब से काम करना होता है। आप अपने हिसाब से अपने बिजनेस में फेरबदल कर सकते हैं, जो आपको सही लगे और जिससे आपको भविष्य में फायदा हो, वह राह आप चुन सकते हैं।
जब आप अपने business के खुद मालिक होते हैं और अपने business को successfull बनाने के लिए decision लेते हैं, तो इससे आपके अंदर self confidence की quality भी develop होती है, जो कि आपकी personality में निखार लाती है और आपको एक अलग खुशी देती है, कि आप किसी काम को खुद के decision पर सफलतापूर्वक कर सकते हैं।
No 2: Financially Growth और unlimited income
यह हम सभी जानते हैं की नौकरी करने से आपको बहुत लिमिटेड पैसे में ही गुजारा करना पड़ता है। लेकिन, बिजनेस में ऐसा नहीं है अगर आप सही प्लानिंग के साथ पूरी मेहनत और analysis करके कोई भी बिजनेस करते हैं और उसका फ्यूचर देखकर अपने डिसिशन लेते हैं, तो आपको कामयाबी जरूर मिलती है।
और आप finanacially तौर पर भी free हो जाते हो। कहने का मतलब है कि, बिजनेस आपको बहुत सारा पैसा देता है, साथ ही बिजनेसमैन बस अपनी ज़रूरत तक सीमित नहीं रहता वह अपनी life में finanacially free महसूस कराता है।
No 3: Skill Development और Personal Development
किसी भी बिजनेस में skill की बहुत जरूरत होती है और एक बिजनेसमैन बनने के बाद आपमें काफी सारे बदलाव आते हैं, धीरे-धीरे आपके अंदर Leadership Skills, Problem Solving, Marketing Strategy, Financial Management जैसी skills अपने आप बेहतर से बेहतर होने लगती है।
बिजनेस में आपको challenges को face करना पड़ता है, कई रास्तों पर अलग-अलग प्रकार की कठिनाइयां झेलनी पड़ती है, जिन्हें यदि आप सफलतापूर्वक पार कर लेते हैं, तो इससे आपका पर्सनल डेवलपमेंट भी होता है और आप नई ऊंचाइयों को छू पाते हैं।
No 4: रोजगार बढ़ाना और समाज में अपना सहयोग देना
कोई भी बिजनेस जब आप शुरू करते हैं तो वह अकेले नहीं हो पाता, ऐसे में आप बहुत से लोगों को अपने नीचे काम पर रखते हैं, जिससे आप उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं और उन्हें नियमित सैलरी देकर आप बेरोजगारी जैसी बड़ी समस्या को भी दूर करने में देश में अपनी हिस्सेदारी देते हैं।
यहां तक की एक बिजनेसमैन अपने बिजनेस से जो भी प्रोडक्ट बनाते हैं या जो भी सर्विस देते हैं, उस से लोगों की जरूरत को पूरा करने मे देश की पूरी मदद करते हैं।
No 5: Creativity और Innovation (नयापन) लाना।
बिजनेस में compition रहता ही है, ऐसे में दूसरे बिजनेस से खुद के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी बिजनेसमैन अपने बिजनेस में नई-नई creativity लता है, ताकि वह अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बाकी से हटकर बना सके।
और लोग कुछ नया experience करने के लिए उसके प्रोडक्ट और सर्विस को ज्यादा खरीदें, इसके लिए वह नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है। ऐसा करके कोई भी बिजनेसमैन खुद के अंदर creativity की ability को develop करता है, जो उसकी personality को grow करती है।
No 6: Long Term Financial Stability होना
एक बिजनेसमैन अगर अपने बिजनेस को successfully चला रहा है और अच्छा प्रॉफिट generate कर रहा है, तो ऐसे में वह न केवल खुद को फाइनेंशली स्ट्रांग बनाता है, बल्कि अपने आने वाली पीढियो को भी यह बिजनेस और इसकी सक्सेस को विरासत में देता है। जब बिजनेस बढ़ता है तो आगे नई-नई field में भी बिजनेस को बढ़ाया जा सकता है।
इससे आपका बिजनेस का विस्तार बढ़ जाता है और यह किसी भी बिजनेसमैन के लिए बहुत बड़ा फायदा होता है। जैसे उदाहरण के लिए: TATA company की car से लेकर नमक तक का business है और लोग आंख बंद करके टाटा के प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं और इस्तेमाल करते हैं।
No 7: Networking and Connections बनाना
बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बाकी के बिजनेसमैन से भी collaborate करता है। इससे अच्छे नेटवर्किंग की मदद से अपने बिजनेस को और बढ़ा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा और fame कमा सकते है।
नेटवर्किंग से आप न केवल खुद के बिजनेस को बढ़ाते हैं बल्कि दूसरों से मिलकर आप नए-नए ideas को use करके खुद का business में भी उसको apply करते है।
No 8: Risk लेना और सीखना
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि बिजनेस का दूसरा नाम ही रिस्क होता है, तो बिजनेसमैन जब रिस्क लेता है तभी उसे सीखने का अनुभव होता है। क्योंकि, बिजनेसमैन को बिना practical करें result नहीं मिल सकता, रिस्क लेने पर ही decision लेने की ability develop होती है और अगर कभी गलत decision लिया जाए, तो उसे सीखने का भी मौका मिलता है ताकि भविष्य में ऐसी गलतियों से बच सके।
No 9: अपने Interest को अपना काम बना सकते है।
बिजनेसमैन अपने खुद के फैसले खुद लेता है, यानी कि जब भी कोई बिजनेस शुरू करेगा, तो वही करेगा जिसमें उसका इंटरेस्ट होगा। यानी कि जिसे वह पूरी खुशी से करता हो, बिजनेसमैन उसी को अपने बिजनेस के रूप में करने का फैसला करता है।
ऐसे में आप अपने काम को पूरे मजे से करेंगे और जो काम दिल से किया जाता है, उसमें आपको हमेशा पॉजिटिव रिजल्ट मिलते हैं। इसीलिए बिजनेसमैन बनकर आप अपने मन मुताबिक काम चुनकर, उसे भविष्य में आगे तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से जुट सकते हैं।
#10: Time Management और Flexibility
बिजनेसमैन बनने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने हिसाब से अपने काम का समय निर्धारित करते हैं, यानी की कब किस समय आपको क्या करना है और कितने समय तक करना है यह सब आपकी खुद की मर्जी पर डिपेंड करता है।
अगर आप बिजनेस को successful बनाना चाहते हैं, तो आपको कितने घंटे काम करना है, यह आपकी अपनी मर्जी है और किस फील्ड में ज्यादा समय देना है और किस फील्ड में कम समय देना है, यह भी आप ही तय करते हैं। इसीलिए बिजनेसमैन के पास अपना टाइम मैनेजमेंट करने का सबसे बड़ा फायदा होता है।
#11: Different Identity बनना
बिजनेसमैन जब success होता है, तो उसकी समाज में एक अलग ही पहचान बन जाती है। अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप अपनी नौकरी में ही ज्यादा मेहनत और ज्यादा काम करके प्रमोशन ले सकते हैं।
लेकिन बिजनेसमैन अगर अपने बिजनेस को आगे बढाता है, तो वह बहुत सारा पैसा, बड़ा रुतबा और लोगों में अपनी एक अलग पहचान और सामाजिकता के साथ खुद की personality को निखारता है।
FAQs: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: बिजनेसमैन बनने से सबसे बड़ा फायदा कौन सा होता है?
उत्तर: बिजनेसमैन हमेशा अपने खुद का मालिक होता है, वह अपनी मर्जी से और अपने हिसाब से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आजाद रहता है, अपने फैसले खुद लेता है और बहुत सारा पैसा कमाता है।
प्रश्न: बिजनेस और नौकरी में क्या अलग है?
उत्तर: नौकरी में आप एक सीमित आय कमाने के लिए एक निर्धारित समय तक काम करते हैं, लेकिन बिजनेस में आप असीमित पैसा कमा सकते हैं और आपके काम करने का समय आप खुद तय करते हैं कि आपको 12 घंटे काम करना है या 5 घंटे।
प्रश्न: क्या बिजनेसमैन बनने में Risk होता है?
उत्तर: जी हां, किसी भी बिजनेस में रिस्क जरूर होता है। लेकिन, अगर आप सोच समझ कर कदम उठाएंगे और मार्केट की स्थिति देखकर और फ्यूचर देखकर आप बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे और नई-नई तकनीक अपनाएंगे, तो आपको फायदा जरूर होगा।