महिलाओं के लिए सबसे अच्छा लोन कौन सा है?



हमारे देश की सरकार विभिन्न बैंक और बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अलग-अलग तरीके के लोन दे रही है, इन लोन स्कीम के जरिए महिलाएं खुद को सशक्त बनाने के लिए अपना खुद का काम करने योग्य बन सकती है। 

आज के समय की महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है, यहां तक की बड़े-बड़े काम संभालती है और हमारे देश की वित्त मंत्री भी एक महिला ही है, ऐसे में अगर आपके अंदर भी हुनर है और कुछ करने के बारे में आप सोच रही हैं लेकिन, पर्याप्त पैसा नहीं है, तो ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। 

आज इस आर्टिकल में हम आपको उन लोन के बारे में जानकारी देंगे, जो सरकार ने महिलाओं के लिए पास किए हैं। तो आइए जानते हैं महिलाओं के लिए सबसे अच्छा लोन कौन सा है।

महिलाओं के लिए सबसे अच्छा लोन कौन सा है

महिलाओं को दिए जाने वाले लोन

महिलाओं को आर्थिक जरूरत के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा अलग-अलग तरह के लोन दिए जाते हैं जो कि इस प्रकार है:

#1: मुद्रा लोन योजना (Mudra Scheme)

जिन महिलाओं को छोटे और मध्यम बिजनेस शुरू करने हैं उन्हें इस योजना से लोन दिया जाता है। मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन महिलाओं को दिए जाते हैं, जो इस प्रकार है:

  • शिशु लोन जो की ₹50000 तक होता है, 
  • किशोर लोन जो की 50000 से लेकर ₹500000 तक होता है और 
  • तरुण लोन जो की 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक दिया जाता है। 

#2: श्रृंखला लोन और अन्नपूर्णा लोन योजना

श्रृंखला लोन उन महिलाओं को दिया जाता है जो अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती है और अन्नपूर्णा लोन उन महिलाओं को दिया जाता है जो फूड केटेगरी का बिजनेस जैसे की खाना बनाकर लंच बेचने का बिजनेस खोलना चाहती है।

  • ब्यूटी पार्लर के लिए लोन के तहत आवेदिका की उम्र 20 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए और लोन के भुगतान की अवधि 7 साल रखी गई है। 
  • अन्नपूर्णा लोन के तहत आवेदिका की उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए और लोन की भुगतान की अवधि 3 साल तक की गई है। 

#3: आनंदी महिला योजना

आनंदी महिला योजना बहुत से बैंकों द्वारा चलाई जाती है, जिसके तहत महिलाओं को कम ब्याज पर लोन का पैसा मिलता है। यह महिलाओं द्वारा शुरू किए जाने वाले छोटे बिजनेस के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जाता है ताकि महिलाएं अपना बिजनेस शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके। 

#4: होम लोन महिलाओं के लिए

बहुत से बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट महिलाओं को कम ब्याज दरों पर होम लोन की सुविधा देती है। जिसमे की एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई बैंक शामिल है जो महिलाओं को यह विशेष लोन की सुविधा देते हैं। 

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को खुद का घर खरीदने के लिए सरकार सब्सिडी देती है, ताकि महिलाए भी अपने खुद का घर खरीद सके और जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिनका अपना खुद का घर नहीं है विशेष तौर पर उन महिलाओं को होम लोन सुविधा सरकार द्वारा प्राप्त होती है। 

#5: एजुकेशन लोन महिलाओं के लिए

महिलाएं अपनी उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन ले सकती है जो कि उन्हें बहुत से गवर्नमेंट और नॉन -गवर्नमेंट बैंक जैसे एनबीएफसी द्वारा मिल जाते हैं, भारत सरकार ने ऐसी वेबसाइट शुरू की है जिसके जरिए महिलाएं शिक्षा के लिए लोन अप्लाई कर सकती है।

जो की अलग-अलग बैंक द्वारा दिए जाने वाले एजुकेशन लोन के बारे में सारी डिटेल्स वहां से मिल जाती है, साथ ही साथ ऑनलाइन आवेदन भी आसानी से किया जा सकता है। महिलाओं को एजुकेशन लोन की ब्याज दर पर अच्छी छूट दी जाती है ताकि शिक्षा में उनका ज्यादा खर्च ना हो। 

#6: पर्सनल लोन महिलाओं के लिए

महिलाओं की पर्सनल जरूरत के लिए पर्सनल लोन का विकल्प मौजूद है, जिसके तहत महिलाएं शादी, घर की मरम्मत, स्वास्थ्य के लिए लोन और किसी भी इमरजेंसी के लिए लोन ले सकती है, बैंको द्वारा महिलाओं के लिए पर्सनल लोन हेतु ब्याज में अच्छी खासी छोट दी जाती है और किसी तरह की प्रॉपर्टी की गारंटी भी नहीं ली जाती। पर्सनल लोन जो महिलाओं को दिए जाते हैं उनमें लोन की प्रोसेसिंग बेहद आसान होती है और ब्याज भी कम होता है। 

महिलाए सबसे अच्छे लोन का चुनाव कैसे करें।

  • लोन लेने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप लोन के पैसे को कहां इस्तेमाल कर रही है जैसे कि आप उसे अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए इस्तेमाल कर रही है, उच्च शिक्षा के लिए कर रही है या फिर पर्सनल जरूरत के लिए कर रही है। 
  • लोन को चुनते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि लोन का भुगतान करने के लिए क्या प्रक्रिया है। अगर भुगतान करने में कोई खास नियम नहीं है तो ऐसे लोन का ही चुनाव करें। 
  • अलग-अलग बैंक में लोन की राशि पर लगने वाले ब्याज को कंपेयर करें और सबसे कम ब्याज वाले लोन का ही चुनाव सही रहेगा। 
  • जिस बैंक या फाइनेंशियल ऑर्गेनाइजेशन से आप लोन अप्लाई कर रहे हैं, सबसे पहले उसकी जांच पड़ताल करें, ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

महिलाओं को लोन लेने पर मिलने वाले फायदे

  • भारत के बहुत से बैंक और फाइनेंशियल ऑर्गेनाइजेशन महिलाओं को कम ब्याज पर लोन देती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं लोन लेकर खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपना बिजनेस या अपना घर बना सके। 
  • बैंकों द्वारा महिलाओं के छोटे और मध्यम बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन पर किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाती ताकि वे आसानी से लोन ले सके और खुद की आर्थिक समस्याओं को हल कर सके। 
  • बैंकों द्वारा महिलाओं को लोन देने की स्कीम flexible रखी जाती है ताकि उन्हें लोन के भुगतान में परेशानी का सामना न करना पड़े। 
  • महिलाओं को लोन देने में रियायत देने का सबसे बड़ी वजह यह है कि महिलाओ को आगे बढ़ने में आर्थिक समस्या से ना जूझना पड़े और लोन के जरिए अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सपना पूरा कर सके या उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने परिवार को अच्छा जीवन स्तर दे सके। 

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: महिलाओं के लिए सबसे कम ब्याज वाला लोन कोनसा है?

उत्तर: महिलाओं के लिए “होम लोन” एक ऐसा लोन है जिस पर उन्हें सबसे कम ब्याज दर मिलता है और अगर महिला अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है, तो ऐसे में मुद्रा योजना द्वारा कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है।

प्रश्न: महिलाएं जब लोन के लिए आवेदन करती है तो कौन से जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है?

उत्तर: लोन के लिए आवेदन करते वक्त महिलाओं के पास उनका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, लोन के लिए शिक्षा संबंधी दस्तावेज, बिजनेस लोन के लिए बिजनेस संबंधी दस्तावेज होने चाहिए।

प्रश्न: महिलाओं को सबसे जल्दी कौन- सा लोन मिल जाता है?

उत्तर: महिलाओं को सबसे जल्दी मिलने वाला लोन पर्सनल लोन होता है, क्योंकि इसमें बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है, बहुत से एनबीएफसी और बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस देते हैं।

प्रश्न: महिलाओं को लोन लेते समय कौन-कौन सी फीस देने होती हैं?

उत्तर: प्रोसेसिंग फीस, प्री पेमेंट फीस (लोन की किस्त जल्दी जमा करने पर), लेट फीस (लोन भरने में देरी होने पर), डॉक्यूमेंट चेकिंग फीस, आदि।

Leave a Comment