यदि आपकी मंथली सैलरी ₹15000 है और आपको पैसों की जरूरत है, तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप 15000 वेतन पर भी 50,000 से लेकर 1,50,000 रुपए तक का लोन बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं। जिसमें Small Finance Bank, Micro Finance Organization और Fintech Loan Organization खास तौर से उन लोगों को लोन दे रहा है, जिनकी सैलरी और क्रेडिट स्कोर दोनों कम है।
अब बात की जाए लोन पर ब्याज दर की, तो यह अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होता है। अगर आपकी सैलरी ₹15000 है, तो आप बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि 15000 सैलरी पर कितना लोन मिलेगा, ₹15000 सैलरी वाले लोगों को बैंक से कितना लोन मिल सकता है, किन बैंको से लोन मिल सकता है।
और इसके अलावा लोन लेने के लिए कौन- कौन सी पात्रता जरूरी है और किन दस्तावेजों का होना जरूरी है, यह सभी जानकारी आज के इस लिए मैं आपको दी गई है।
15000 सैलरी पर क्या बैंक लोन देता है?
₹15000 महीने की सैलरी कमाने वाले लोग बैंक से लोन ले सकते हैं, पर्सनल लोन की बात की जाए तो 15,000 सैलरी पर 1,50,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है, जिस पर ब्याज थोड़ा ज्यादा होता है, यह आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है।
क्योंकि क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर लोन मिलने की चांसेस ज्यादा होते हैं और 15000 सैलरी वाले लोगों को कोई भी बैंक लोन देने से पहले नीचे बताइ निम्नलिखित बातों पर विशेष रूप से ध्यान देता है:
- व्यक्ति की सैलरी फिक्स होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए आपके पास 3 महीने की सैलरी स्लिप और 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट का होना भी जरूरी है।
- लोन अप्लाई करने के लिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बढ़िया होनी चाहिए और जिसकी वजह से बैंक को यह पक्का हो जाए, कि आपको लोन चुकाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
- लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
15000 सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
15,000 सैलरी पर मुझे बैंक से कितना लोन मिल सकता है, यह एक कॉमन सवाल है, क्योंकि अधिकांश मिडिल क्लास लोग ₹10000 से लेकर ₹15000 महीना सैलरी पर काम कर रहे हैं, और कम सैलरी वाले लोगों के मन में यह सवाल उत्पन होना आम बात है,
और आपकी जानकारी के लिए बता दे, 15000 रुपए मासिक सैलरी पर बैंकों से लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अधिकांश बैंक और फाइनेंस कंपनियां ₹15000 सैलरी प्राप्त करने वाले लोगों को लोन दे रही है।
पर ध्यान रहे, आपको लोन मिलना इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किस तरह का लोन ले रहे हैं, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री क्या है और आपका पहले से कोई बकाया लोन तो नहीं चल रहा है, आदि चीजों को देखते हुए अगर उन्हें सब कुछ सही लगता है, तो बैंक बिना किसी झिझक के आपका लोन पास कर देता है।
और अनुमानित रूप से ₹15000 सैलरी वाले लोगों को बैंक ₹100000 (1 लाख रुपए) से लेकर 2.5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से दे सकता है। और यदि आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा है और आप लंबी अवधि के लिए बैंक द्वारा लोन ले रहे हैं, तो आपको उस कंडीशन में ₹15000 सैलरी पर ₹500000 (5 लाख रुपए) तक का भी लोन मिल सकता है।
और यदि आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो बैंक द्वारा आपको 1,50,000 से लेकर 2,25,000 तक लोन आसानी से मिल सकता है, और अगर आप 15000 सैलरी पर कार लोन लेना चाहते हैं, तो बैंक आपको 3 लाख रुपए तक का कार लोन दे सकता है, जो कि आपकी क्रेडिट स्कोर और डाउन पेमेंट पर डिपेंड करता है।
₹15000 सैलरी पर किस प्रकार के लोन मिल सकते हैं?
- पर्सनल लोन: यह आपको कम कागज कार्रवाई और बिना किसी गारंटी के मिल जाता है, इसे लेने के लिए सिर्फ आपका इनकम और क्रेडिट स्कोर देखा जाता है।
- क्रेडिट कार्ड लोन: अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो आप अपने कार्ड की लिमिट के आधार पर क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते है।
- गोल्ड लोन: अगर आपके पास सोना है, तो आप उसे गिरवी रखकर अधिक राशि प्राप्त कर सकते हैं।
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, बिजली का बिल)
- इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
- पासपोर्ट साइज फोटो
कौन-कौन से बैंक ₹15000 सैलरी पर लोन देते हैं?
बहुत से बैंक और एनबीएफसी कंपनी है, जो कि कम इनकम वाले लोगों को भी जरूरत पड़ने पर लोन की सुविधा देती है, ऐसे में बहुत से बैंक कुछ खास बातों पर ध्यान देते हैं जैसे की लोन की पात्रता, लोन के लिए मांगा गया पैसा बैंक की पॉलिसी, क्रेडिट स्कोर, सोर्स आफ इनकम। इस तरह से बैंक यह निर्धारित करती है कि कितना लोन दिया जाएगा, तो आईए जानते हैं कुछ खास बैंकों के बारे में और उनकी पॉलिसी के बारे में:
#1: State Bank Of India (SBI) दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 15000 रुपए प्रति महीने की सैलरी कमाने वाले लोगों को पर्सनल लोन देता है, SBI बैंक 15000 हर महीने कमाने वाले लोगों को 1,50,000 रुपए से लेकर 2,25,000 रुपए तक का लोन देता है, लोन देने से पहले एसबीआई बैंक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर पर ध्यान देता है, जो की लगभग 650 से ज्यादा होना आवश्यक है।
और लोन लेने वाले व्यक्ति की जॉब को 6 महीने से अधिक समय होना आवश्यक है, SBI बैंक आपको 11.25%-15.40% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर लोन देता है।
#2: ICICI Bank दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
ICICI बैंक आपको ₹15000 की सैलरी पर पर्सनल लोन दे रहा है, ICICI बैंक आपको ₹15000 सैलरी पर ₹1 लाख से लेकर ₹2 लाख तक का लोन आसानी से दे रहा है। लेकिन, अगर आप ICICI बैंक से लोन लेने का सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर 650 से लेकर 900 तक होना आवश्यक है और ICICI बैंक की ब्याज दर 10.80% से शुरू होती है।
#3: HDFC Bank दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
एचडीएफसी बैंक द्वारा भी आपको ₹15000 की हर महीने की सैलरी पर पर्सनल लोन मिल जाता है। यहां से भी आपको ₹1 लाख से लेकर ₹2 लाख तक का लोन मिल जाता है लेकिन, आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना जरूरी होता है। यह 10.50% से शुरू प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर लोन देता है।
#4: Bank of Baroda दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक सरकारी बैंक है, यह आपको अलग-अलग तरह के लोन प्रदान करता हैं, अगर आपकी सैलरी 10000 से 15000 के बीच में है और आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेना चाहते हैं, तो यह बैंक आपकी इनकम के बेस पर लोन का पैसा और पॉलिसी को तय करता है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा से आप 3 से 5 साल की अवधि के लिए 1 लाख से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
#5: Punjab National Bank दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
पंजाब नेशनल बैंक से ₹15000 की सैलरी पर लोन मिल जाता है, यह बैंक आपको ₹100000 तक का लोन दे सकता है लेकिन, पंजाब नेशनल बैंक की पॉलिसी के हिसाब से आपकी नौकरी परमानेंट होनी चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
#6: UCO Bank दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
यूको बैंक एक सरकारी बैंक है जहां पर कम सैलरी वाले कस्टमर को भी यह बैंक पर्सनल लोन, इमरजेंसी लोन, एजुकेशन लोन, आदि देता है, यानी की ₹15000 की सैलरी पर यूको बैंक ₹1,00,000 तक का लोन आसानी से दे सकता है, और एक लाख से अधिक राशि का लोन यह उन लोगों को देता है।
जिनका सिविल स्कोर 700 से अधिक और कोई भी पुराना बकाया लोन नहीं होता, यूको बैंक आपकी जॉब एक्सपीरियंस और क्रेडिट हिस्ट्री के बेस पर आपका लोन एक्सेप्ट करता है।
#7: Kotak Mahindra Bank दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट बैंक है, जहां पर ₹15,000 की मंथली सैलरी वाले कस्टमर को यह पर्सनल लोन के साथ साथ इमरजेंसी लोन, एजुकेशन लोन, आदि देता है। कोटक महिंद्रा बैंक ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक का लोन अच्छे क्रेडिट स्कोर के बेस पर दे सकता है। 10.99% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से शुरू है।
#8: Axis Bank दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है जो आपको ₹15000 जैसी कम सैलरी में पर्सनल लोन दे रहा है, इस लोन की ब्याज दरें 10.99% प्रतिवर्ष होती है, और ₹15000 सैलरी पर एक्सिस बैंक से 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।
#9: माइक्रोफाइनेंस कंपनियां दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
बहुत से माइक्रोफाइनेंस कंपनियां ₹15000 की सैलरी वाले लोगों को लोन देती है, चाहे आप नौकरी करते हो या आपका बिजनेस हो माइक्रोफाइनेंस ऑर्गनाइजेशन के जरिए आप छोटा लोन ले सकते हैं जो कि तुरंत एक्सेप्ट हो जाते हैं और आसान प्रक्रिया से मिल जाते है।
#10: लोन ऐप से दे रहा है 15000 सैलरी पर लोन।
यदि आपको किसी इमरजेंसी में पैसो की आवश्यकता पड़ जाती है और आपके पास बैंक जाने तक का भी समय नहीं होता है, या किसी ऐसे गांव या कस्बे में रह रहे हैं जहां दूर दूर तक कोई बैंक नहीं है, तो ऐसे आप Navi, Paytm, KreditBee जैसी लोन ऐप से पर्सनल लोन 5 से 10 मिनट में ही प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप जल्द से जल्द इमरजेंसी लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे “इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा?” लेख को पढ़ सकते हैं।
उदाहरण के लिए EMI कैलकुलेशन
अगर आप 2 लाख का लोन 5 साल की अवधि के लिए 12% ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपकी मासिक EMI करीब 4,448 रुपए हो जाती है, यह राशि आपकी सैलरी के 30% तक है, जो आमतौर पर बैंक द्वारा स्वीकार्य सीमा के अंदर आती है।
₹15000 सैलरी पर पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता
- लोन लेने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए, जिसके लिए उसका आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है।
- इनकम स्टेटमेंट के तौर पर पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी जरूरी है या फिर सैलरी स्लिप दोनों में से कोई एक।
- लोन लेने वाले व्यक्ति का किसी प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर कंपनी में काम करता होना जरूरी है।
- लोन के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
- लोन के लिए क्रेडिट स्कोर 650 से ज्यादा होना चाहिए और क्रेडिट हिस्ट्री सही होनी जरूरी है।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: मेरी सैलरी 15000 है क्या मुझे लोन मिल सकता है?
उत्तर: जी हां, बैंक की शर्तों के अनुसार अगर आपका क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप एक स्थाई वेतन वाली नौकरी कर रहे हैं तो आपको लोन मिल जाएगा।
प्रश्न: 15000 सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
उत्तर: यह अलग-अलग बैंक और एनबीएफसी कंपनी पर निर्भर करता है कि वह आपको कितना लोन देंगे, हर बैंक की अपनी अलग-अलग पॉलिसी है ऐसे में आपको अनुमानित तौर पर 1,00,000 से लेकर 1,50,000 तक का लोन मिल जाएगा।
प्रश्न: मेरा सिबिल स्कोर कम है तो क्या कम सैलरी पर मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: जी हां, सिबिल स्कोर कम होने पर आपको लोन मिल सकता है, पर ऐसे में आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन प्राप्त होता है।
प्रश्न: क्या 15000 सैलरी पर होम लोन मिल सकता है?
उत्तर: 15000 सैलरी पर होम लोन मिलना मुश्किल हो सकता है, हालांकि, संयुक्त लोन या सब्सिडी के विकल्प चुनकर आप होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न: 15000 सैलरी पर क्या गोल्ड लोन लेना फायदेमंद रहेगा?
उत्तर: हाँ, यदि आपकी सैलरी कम है और आपको अधिक राशि चाहिए, तो गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें ब्याज दरें कम होती हैं।