आज के महंगाई के समय में हर कोई चाहता है एक साइड इनकम कमाना, ऐसे में जॉब या बिजनेस के अलावा भी आप अपने अतिरिक्त समय का इस्तेमाल पैसे कमाने की तरफ लगा सकते हैं, आज के डिजिटल जमाने में पैसा कमाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती, आप अपने profession के बाद के extra time का इस्तेमाल करके एक बहुत बढ़िया कमाई कर सकते हो।
आज इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि वह कौन से तरीके हैं जिसमें आप अपने बहुत कम समय का इस्तेमाल करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, कम समय में पैसा कमाने के लिए कौन-सी जरूरी योग्यता चाहिए और वह कौन-कौन सी filed है जहां से आपको ज्यादा समय ना लगा कर पैसा कमाने का अच्छा मौका मिलता है, extra income generate करने के लिए new ideas जानने है तो इस जानकारी को पूरा पढे।
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीके | Kam samay me jyada paise kaise kamaye
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग का काम करके, कंटेंट राइटर बनकर यूट्यूब पर वीडियो डालकर, ब्लॉग वेबसाइट बनाकर, ऑनलाइन ट्यूशन पढाकर, ऑनलाइन गेम्स खेलकर, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके, ऑनलाइन कोर्स बेचकर, आदि तरीकों से कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
यहां आपको पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीको की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है।
संख्या | कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीके |
---|---|
1 | फ्रीलांसिंग का काम करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाए। |
2 | यूट्यूब पर काम करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाए। |
3 | ऑनलाइन ट्यूशन पढाकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाए। |
4 | ऑनलाइन गेम्स खेलकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाए। |
5 | शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाए। |
6 | ऑनलाइन कोर्स बेचकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाए। |
7 | Dividend Stocks में इन्वेस्ट करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाए। |
#1: फ्रीलांसिंग का काम करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाए।
आप अपनी जॉब या बिजनेस के बाद का एक्स्ट्रा टाइम अपने घर पर बैठकर फाइनेंसिंग वर्क करके भी कमा सकते हैं, यह काम करना बेहद आसान होता है बस आपको कंप्यूटर नॉलेज और अपने फील्ड में ऑनलाइन वर्क करने की skill आनी जरूरी होती है, फ्रीलांसिंग के तौर पर आप नीचे बताएं निम्नलिखित काम करके मोटा पैसा कमा सकते हैं।
- वेब डिजाइनिंग
- कंटेंट राइटिंग
- वीडियो एडिटिंग
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- वेब डेवलपमेंट
- voiceover आर्टिस्ट
ध्यान देने वाली बाते:
- फ्रीलांसिंग प्रोफेशन में आने से पहले आपको एक बढ़िया प्रोफाइल बनाना जरूरी है, जिसमें आपको जो भी स्किल्स और एक्सपीरियंस है उनके बारे में डिफाइन करना है।
- शुरू में छोटे प्रोजेक्ट लेने हैं और अपनी वर्क क्वालिटी को बढ़ाना है फिर धीरे-धीरे बड़े प्रोजेक्ट्स लेने हैं।
- क्लाइंट से वर्क उतना ही लेना है जितना आप उसे टाइम पर करके दे सके।
- फाइबर, पीपल पर आर, अपवर्क और ट्रूलांसर पर अकाउंट बनाकर client ढूंढ सकते हैं।
#2: यूट्यूब पर काम करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाए।
यूट्यूब जिसे हम “सेकंड सर्च इंजन” भी कहते हैं, आज के समय में बहुत बड़ा जरिया है जिसमें आप अपने दिन का थोड़ा सा समय, अपनी पसंद के टॉपिक पर वीडियो बनाकर मनोरंजन के साथ-साथ बढ़िया कमाई और followers भी gain कर सकते है।
जब आप यूट्यूब चैनल बनाकर रोज का एक वीडियो भी अपलोड करेंगे, तो आप बहुत अच्छे सब्सक्राइबर्स और वॉच टाइम जनरेट कर सकेंगे, जिससे आपका चैनल मोनेटाइज होगा और यूट्यूब आपको मंथली पेमेंट करना शुरू कर देगा।
ध्यान देने वाली बाते:
- यूट्यूब पर वीडियो बनाते समय आप अपने कंटेंट की क्वालिटी पर जरूर ध्यान दें।
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर जितनी वीडियो बनाएंगे उतना जल्दी चैनल मोनेटाइज होगा।
- अपने ऑडियंस की डिमांड के मुताबिक ही वीडियो बनाएं ताकि आपकी वीडियो वायरल हो और आपके सब्सक्राइबर बहुत जल्दी बढ सके।
#3: ऑनलाइन ट्यूशन पढाकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाए।
अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है तो आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल करके बढ़िया पैसा कमा सकते हैं, ऐसे में आपको time की flexibility भी मिलती है और बचे हुए टाइम पर आप अपने घर बैठे ही ट्यूशंस दे सकते हैं जिसके लिए BYJU’S, Vedantu, e-Tuitions, Cheg India पर अप्लाई कर सकते हैं।
ध्यान देने वाली बाते:
- ऑनलाइन ट्यूशन पढाते समय आप अपने पढ़ने के तरीके को इंटरेस्टिंग और best tips के साथ पढ़ाए, ताकि ज्यादा स्टूडेंट्स आपसे जुड़ेंगे।
- लेसन प्लान और बाकी की टीचिंग क्वालिटीज के साथ बच्चों को पढ़ाए
#4: ऑनलाइन गेम्स खेलकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाए।
अधिकतर हम अपने रेगुलर वर्क के बाद के बचे हुए समय को अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिसमें कि हम ऑनलाइन गेम्स भी खेलना पसंद करते हैं, यहां आपको बहुत से ऐसे गेम्स मिल जाएंगे, जहां पर थोड़ा-बहुत पैसा लगाकर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं,
इसमें आपकी एक्स्ट्रा टाइम में मनोरंजन के साथ-साथ बढ़िया कमाई भी हो जाएगी, यहां हम आपको कुछ गेम्स के नाम बताएंगे, जिन्हें खेलने पर आप पैसा कमा सकते हैं:
- MPL
- Big Cash Live
- Fortnite
- Brain Battle
- Call of Duty
- Pop Shooter
- Fantasy Football
- Fruit Chop
- Free fire
ध्यान देने वाली बाते:
- पैसे कमाने के लिए गेम्स खेलने से पहले आपको सही गेम का चुनाव करना जरूरी है।
- पैसा कमाने के लिए उस गेम का इस्तेमाल करें जिसे खेलने में आपको ज्यादा मजा आता है।
- गेम खेलने से पहले आपको थोड़ा बहुत पैसा लगाना भी पढ़ सकता है। इसमे रिस्क भी है।
#5: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाए।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने का विकल्प उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है, जो शेयर मार्केट की पूरी और तरोताजा जानकारी रखते हो, ऐसे में अगर आप सही शेयर्स में पैसा लगाते हैं तो आप थोड़े से समय में ही थोड़ा पैसा लगाकर लाखों कमा सकते हैं।
ध्यान देने वाली बाते:
- शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट भी किया जाता है, ऐसे में प्रॉफिट के लिए इंतजार करना पड़ता है।
- शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप को इसकी सभी जानकारी से अपडेट रहना जरूरी है ताकि आपका पैसा न डूबे।
- शेयर मार्केट में आप अलग-अलग शेयर्स में इन्वेस्ट करें ताकि आपको नुकसान की संभावना कम हो।
#6: ऑनलाइन कोर्स बेचकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाए।
अगर आपको लिखने का शौक है और आप किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते है, तो आप उसके बारे में कोर्स बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर या सोशल मीडिया पर विज्ञापन चला कर अपने कोर्स को ऑनलाइन बेच सकते हैं।
एक बार आपको कोर्स बनाने में मेहनत करनी पड़ेगी, उसके बाद आप एक पैसिव इनकम की तरह कमाई कर सकते हैं, जिन प्लेटफॉर्म्स पर आप अपना कोर्स, वीडियो या पीएफ बनाकर बेच सकते हैं वह इस प्रकार हैं:
- Udemy
- Skillshare
- Podia
- Kajabi
- Simplero
- LearnWorlds
- Shopify
ध्यान देने वाली बाते:
- आप अपने कोर्स को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाएं ताकि वे आपके कोर्स को खरीदने के बारे में जानकारी ले सकें।
- कोर्स के लिए जो content आप रेडी कर रहे हैं वह हाई क्वालिटी का होना चाहिए, जिसमें आप videos बनाकर भी डाल सकते हैं ताकि बच्चों को समझने में और पढ़ने में सभी concept clear हो जाएं।
#7: Dividend Stocks में इन्वेस्ट करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाए।
डिविडेंड स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना सबसे सही है जिसमें आप इन्वेस्टमेंट पर रेगुलर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, डिविडेंड स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको अच्छे डिविडेंड के बारे में सभी जानकारी हासिल करनी जरूरी है।
ध्यान देने वाली बाते:
- डिविडेंड स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट में अच्छी कंपनी के बारे में जानकारी ले, जिसकी ग्रोथ स्टेबल रहती है।
- उन स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करें जिन्होंने अपने बीते हुए सालों में बहुत अच्छा डिविडेंड रिटर्न्स दिया है।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: क्या शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके कम समय में अच्छा पैसा कमाने का सही तरीका है?
उत्तर: जी हां, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके आप कम समय में अच्छा रिटर्न ले सकते हैं लेकिन, इसमें थोड़ा रिस्क होता है, नॉलेज के साथ काम करेंगे तो ही फायदा है।
प्रश्न: फ्रीलांसिंग से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?
उत्तर: फ्रीलांसिंग के जरिए आप जो पैसा कमाते हैं वह आपकी वर्क क्वालिटी पर डिपेंड करता है। यहां से पैसा कमाना आपके skill, speed और clients की demand पर निर्भर करता है।
प्रश्न: ऑनलाइन काम करके आप जल्दी पैसा कमा सकते हैं?
उत्तर: जी हां, यदि आपको ऑनलाइन का काफी अच्छा ज्ञान है और किसी विषय में अच्छी समझ रखते हैं तो यकीनन आप ऑनलाइन काम करके कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। पर यदि अपने हाल ही में ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत की है तो आपको पैसे कमाने में 1 से 2 साल का समय लग सकता है।
प्रश्न: क्या ऑनलाइन कोर्स बेचकर जल्दी कमाई होती है?
उत्तर: अगर आपका कोर्स में जो कंटेंट है वह बढ़िया है और आपने सही एडवर्टाइजमेंट और सोशल मीडिया पर प्रमोशन किया है तो, लोग आपकी कोर्स को जानेंगे और कोर्स बिकने पर आपकी कम समय में बहुत बढ़िया कमाई हो सकती है।