यह हम सभी जानते हैं कि साल के 12 महीने में गर्मियों के महीने ज्यादा और सर्दियों के बहुत कम होते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसे बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं जिसे आप गर्मियों में चलाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। अधिकतर लोग ज्यादा गर्मी में बाहर निकलते हैं और जब भी निकलते हैं तो कोई ना कोई ऐसा साधन जरूर जुटाते हैं, ताकि वह बाहर की गर्मी को बर्दाश्त कर सके।
अगर आप भी गर्मियों में शुरू करने के लिए कोई ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसमें आप लाखों में कमाई कर सके, तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे की वह कौन से खास बिजनेस है जिन्हें अपनाकर आप बहुत जल्द अपने बिजनेस में ग्रोथ करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।
गर्मी में शुरू किए जाने वाले बिजनेस के बारे में
आपकी जानकारी के लिए बता दे, की कोई भी बिजनेस जगह की डिमांड के अनुसार चलता है। कहने का मतलब है कि, जिस जगह पर किसी चीज की ज्यादा डिमांड होगी वहां पर उस चीज का बिजनेस जोरों-शोरों से चलता है और एक बेहतरीन मुनाफा कमा कर देता है।
यह हम सभी जानते हैं कि हमारे भारत देश में गर्मियों के महीने ज्यादा होते हैं इसीलिए गर्मियों में इस्तेमाल और पसंद की जाने वाली चीजों का अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस कभी घाटे में नहीं जा सकता। बस आपको जगह और लोगों की जरूरत के हिसाब से सही बिजनेस का चुनाव करना जरूरी होता है।
आईए जानते हैं वह कौन -से बिजनेस है, जिन्हें आप गर्मियों में शुरू करके महीने का हजारों- लाखों का फायदा कमा सकते हैं।
गर्मी में चलने वाले बिजनेस | हर महीने कमाई |
---|---|
आइसक्रीम का बिजनेस | ₹50000 से ₹100000 |
जूस का बिजनेस | ₹50000 से ₹150000 |
Ice Cube बिजनेस | ₹30000 से ₹50000 |
ठंडे पानी (Mineral Water) का बिजनेस | ₹30000 से ₹50000 |
लस्सी का बिजनेस | ₹30000 से ₹60000 |
नींबू पानी का बिजनेस | ₹45000 से ₹60000 |
फ्रूट चाट का बिजनेस | ₹15000 से ₹40000 |
सनग्लासेस और हैट्स का बिजनेस | ₹15000 से ₹35000 |
कोल्ड ड्रिंक और कोकोनट वाटर का बिजनेस | ₹30000 से ₹60000 |
कूलर शॉप का बिजनेस | ₹50000 से ₹100000 |
No 1: गर्मी में Ice Creem का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाए।
हर कोई गर्मी में आइसक्रीम खाना पसंद करता है, ऐसे में अगर आप आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करें तो यकीनंन आप की कमाई बढ़ती ही चली जाएगी। शाम के समय अधिकतर लोग परिवार के साथ आइसक्रीम खाने के लिए निकलते हैं, ऐसे में आप इस बिजनेस से धड़ाधड़ कमाई कर सकते हैं।
लागत – आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करने के लिए दो विकल्प है जिसमें अगर आपके पास लागत लगाने के लिए पैसे बहुत कम है, तो आप आइसक्रीम फैक्ट्री से संपर्क करके वहां से आइसक्रीम की साइकिल लेकर, आइसक्रीम को एक जगह से दूसरी जगह पर घूमते फिरते बेच सकते हैं और अगर आपके पास लगाने के लिए 2 से 3 लाख रुपए है तो आप खुद की आइसक्रीम पार्लर लगा सकते हैं।
कमाई- आइसक्रीम का फैक्ट्री लगाकर आप महीने के ₹50,000 से ज्यादा का प्रॉफिट कमा सकते हैं और किसी आइसक्रीम फैक्ट्री की आइसक्रीम बेचकर आप दिन के ₹3000 से ₹4000 तक कमा सकते हैं।
No 2: गर्मी में जूस का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाए।
जूस पीना हर उम्र के लोग पसंद करते हैं, चाहे बच्चे हो, जवान या फिर बूढ़े। ऐसे में गर्मियों में खुद को तरोताजा रखने के लिए जूस की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। जूस के बिजनेस में गन्ने का जूस, मौसमी का जूस, अनार का जूस, मिक्स जूस की बहुत डिमांड रहती है। जिन्हें लोग खुद को hydrate रखने के लिए पीते है।
लागत- अगर आप जूस का काउंटर खोलना चाहते तो इसके लिए आपको कम से कम 4 लाख का इन्वेस्टमेंट करना हो सकता है।
कमाई- गर्मियों का समय है तो जूस दोपहर से लेकर रात तक बिकता है तो ऐसे में अगर आप एक दिन का ₹8000 भी कमाते हैं, तो उसमें आप कम से कम ₹4000 की तो बचत कर ही लेते हैं, तो इस तरह से आप महीने के 1.5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
No 3: गर्मी में Ice Cube बिजनेस शुरू करके पैसे कमाए।
Ice Cube की डिमांड खासकर गर्मियों में बहुत ज्यादा होती है। बड़े-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर सभी जगह गर्मियों में लोग Ice Cube सबसे ज्यादा डिमांड करते हैं। जूस, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक की तो बर्फ जान होती है, तो Ice Cube बनाने का और बेचने के काम बढ़िया प्रॉफिट बना कर देता हैं।
लागत- Ice Cube बनाने के काम में आपकी ₹1,00,000 से लेकर ₹1,50,000 तक की लागत आ जाती है। जिसमें कि आप बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ों से लेकर बर्फ की बड़ी-बड़ी सिल्लिया भी रख सकते हैं। जो कि गर्मियों में होने वाली शादी, पार्टी में काम आती है।
कमाई- Ice Cube के काम से आप आसानी से एक महीने के ₹50,000 या उससे भी ज्यादा का प्रॉफिट कमा सकते हैं। जो कि गर्मियों में जबरदस्त डिमांड पर रहते हैं।
No 4: गर्मी में ठंडे पानी (mineral water) का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाए।
सुबह से लेकर शाम तक के समय में गर्मी पूरी प्रचंड होती है। ऐसे में हर कदम पर ठंडे पानी की जरूरत होती है, तो अगर आप ठंडे पानी की बोतलों का ठेला लगाते हैं तो इससे आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि गरीब से गरीब आदमी भी अगर जूस इत्यादि ना खरीद सके तो ठंडा पानी तो जरूर ही लेता है। यह हर इंसान की मूलभूत जरूरत है।
लागत – बोतल बंद Mineral Water बेचने के लिए अगर लागत की बात की जाए तो इसमें कम से कम ₹5,000 से आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
कमाई- इस बिजनस में आप आराम से रोज के कम से कम ₹1,000 से ₹1,500 तो कमा ही लेंगे, यदि आप स्टेशन या बस स्टैंड के पास ठेला लगाते हैं, तो आपका मुनाफा इससे भी ज्यादा हो सकता है।
No 5: गर्मी में लस्सी का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाए।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कोल्ड ड्रिंक इत्यादि पीना पसंद नहीं करते तो इस तरह से हर लोगों की जरूरत का ध्यान रखते हुए आप सर्दियों में लस्सी का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, क्योंकि हमारे देश की एक बड़ी जनसंख्या लस्सी पीना बहुत पसंद करती है खासकर गर्मियों के मौसम में।
लागत – लस्सी बनाने के लिए दूध खरीदना होता है फिर उसकी दही जमा कर उसमें बर्फ और मीठा करने के लिए चीनी मिक्स की जाती है फिर लस्सी तैयार की जाती है। लस्सी का काम शुरू करने के लिए, या तो आप ठेला लगा सकते हैं, या फिर मार्केट में कोई छोटी-सी दुकान में इस काम को शुरू कर सकते हैं। लस्सी का काम आप कम से कम ₹20,000 की लागत में शुरू कर सकते हैं।
कमाई- लस्सी के काम से आप हर दिन के ₹1,000 से लेकर ₹2000 या उससे भी ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हैं। लस्सी लोग लगभग साल के 12 महीने पीना पसंद करते हैं लेकिन, गर्मियों में डिमांड ज्यादा होती है।
No 6: गर्मी में नींबू पानी का ठेला लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों, जब गर्मी से हालत खराब होती है तो लोगों को सबसे ज्यादा नींबू पानी की याद आती है। नींबू पानी का ठेला लगाने का काम एक बहुत कम लागत में शुरू होने वाला काम है। इसके लिए आप एक सही जगह पर अपना ठेला लगा सकते हैं। आने जाने वाले लोगों को नींबू की शिकंजी पिलाकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।
लागत- नींबू पानी का ठेला लगाने के लिए आपको जरूरत होगी एक ठेला, नींबू ,पानी, बर्फ और मसाले की। जिसमें आपके करीब करीब 2,000 से 3,000 का खर्च आता है।
कमाई- नींबू पानी का ठेला लगाकर आप दिन के 1,500 से लेकर 2,000 तक कमा सकते हैं। अगर रास्ते में जहां आपने ठेला लगाया है, वहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा होता है तो दोपहर से लेकर शाम में आप अपना पूरा औसत निकालने के बाद ज्यादा मुनाफा कमा लेते हैं।
No 7: गर्मी में फ्रूट चाट का स्टाल लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
गर्मियों में ठंडे-ठंडे ताजे फल खाना हर उम्र का व्यक्ति पसंद करता है। ऐसे में अगर आप फ्रूट चाट का स्टाल शुरू करें तो आप आते-जाते लोगों को यह बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें आप स्वच्छता का ध्यान रखते हुए फ्रूट चाट बनाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके फ्रूट चाट कॉर्नर पर आकर फल खाना पसंद करेंगे।
लागत- फ्रूट चाट स्टॉल लगाने में आपकी कम से कम 10,000 से लेकर 15,000 तक की लागत आती है जिसमें आपको फल इत्यादि खरीदने होते हैं।
कमाई- फ्रूट चाट स्टॉल से आप एक दिन में 500 से लेकर 1,200 तक कमा सकते हैं और weekend पर इससे भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।
No 8: गर्मी में सनग्लासेस और हैट्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
गर्मियों की चिलचिलाती धूप में अधिकतर लोग सनग्लासेस और हैट्स खरीदते हैं। खास तौर से बच्चों के लिए तो हैट्स बेहद जरूरी होती है क्योंकि, सूर्य की किरणें और तपती गर्मी सर पर पड़ती है तो इससे बीमार होने का खतरा रहता है साथ ही साथ तेज धूप में बाइक इत्यादि चलते समय सनग्लासेस की भी जरूरत होती है। ऐसे में आप इन सामानों का ठेला लगाकर कम लागत में बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
लागत- इस काम को शुरू करने में आपको जरूरत होगी ₹15,000 से लेकर ₹20,000 तक की लागत लगाने की।
कमाई- सनग्लासेस और हैट्स स्टॉल लगाकर आप एक दिन के ₹500 से लेकर ₹1,500 तो कमा ही लेते हैं और उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
No 9: गर्मी में कोल्ड ड्रिंक और कोकोनट वाटर स्टॉल लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
गर्मी का समय है तो हर कोई ठंडी -ठंडी चीज पीना ज्यादा पसंद करता है। ऐसे में chilled कोल्ड ड्रिंक और कोकोनट वाटर मिल जाए तो गर्मी के प्रकोप से कुछ राहत मिलती है। तो अगर आप कोल्ड ड्रिंक और कोकोनट वाटर का स्टाल लगाते हैं तो लोग जरूर गर्मी से बचने के लिए आपसे यह ठंडा पेय पदार्थ खरीदते ही हैं।
लागत- इस स्टॉल को लगाने में आपको कम से कम 10,000 से लेकर 15,000 तक की लागत लगानी होती है। जिसमें आपको हरे नारियल और कोल्ड ड्रिंक के लिए लिम्का, फेंटा, माजा, स्प्राइट इत्यादि वैरायटी खरीदने में लगते हैं।
कमाई- कोल्ड ड्रिंक और कोकोनट वाटर का स्टाल लगाकर आप एक दिन के 1,000 से लेकर 2,000 तक भी कमा लेते हैं और ज्यादा भीड़ होने पर इससे ज्यादा की भी कमाई हो जाती है।
No 10: कूलर शॉप खोलकर पैसे कमा सकते हैं।
गर्मियों के मौसम में कूलर, AC और पंखों की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में आप कूलर की शॉप खोल सकते है, क्योंकि गर्मियों में हर कोई कूलर तो कम से कम जरूर खरीदता है, क्योंकि गर्मी के प्रकोप को झेलने के लिए पंखा पर्याप्त नहीं होता।
लागत- कूलर की शॉप खोलने के लिए आपको ₹2 लाख से लेकर ₹3 लाख तक की जरूरत होगी जिसमें पहले आपको कोई दुकान देख कर रखनी होगी, जो की बाजार में मिल जाए तो बहुत अच्छी बात है।
कमाई- इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने के 50,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। बाकी आप जितना माल रखेंगे और जितनी वैरायटी रखेंगे आपकी सेल भी बढ़ेगी और मुनाफा भी बढ़ेगा।
FAQs: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: गर्मियों में किस तरह का बिजनेस शुरू करना फायदेमंद होता है?
उत्तर: गर्मियों में वही बिजनेस करना चाहिए, जिसमे की गर्मी से राहत देने वाले उत्पाद जैसे की जूस स्टोल, कोल्ड ड्रिंक बेचना, आइसक्रीम बेचना, इत्यादि सम्मिलित हो।
प्रश्न: गर्मियों में बिजनेस शुरू करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है?
उत्तर: गर्मियों बिजनेस में इन्वेस्ट करने से पहले आपको बिजनेस के लिए सही जगह, लगने वाली लागत, कंपटीशन और टारगेट कस्टमर का ध्यान रखना जरूरी होता है।
प्रश्न: गर्मियों में सबसे कम निवेश में कौन सा बिजनेस शुरू किया जा सकता है?
उत्तर: ठंडे पेय पदार्थ, आइसक्रीम स्टॉल, या तरबूज बेचने का बिजनेस कम निवेश में शुरू किया जा सकता है।
प्रश्न: क्या गर्मियों में ऑनलाइन बिजनेस के विकल्प हैं?
उत्तर: जी हां, गर्मियों में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गर्मी के कपड़े, सनस्क्रीन और अन्य जरूरी आइटम्स बेचकर आप ऑनलाइन बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न: क्या एयर कूलर और एसी किराए पर देने का बिजनेस मुनाफेदार है?
उत्तर: जी हां, गर्मियों में एयर कूलर और एसी की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है, जिससे यह बिजनेस काफी लाभदायक हो सकता है। आप शादी पार्टी जन्मोत्सव आदि में एयर कूलर और एसी किराए पर देकर पैसा कमा सकते हैं।
प्रश्न: क्या मौसमी फल बेचने का बिजनेस साल भर चल सकता है?
उत्तर: जी नहीं, मौसमी फल बेचने का बिजनेस सिर्फ गर्मियों में ही ज्यादा मुनाफा देता है।