5000 में अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, और सोच रहे हैं कि ₹5000 से हम ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू करें जिसमें की बहुत अच्छा मुनाफा आए। तो आपको इस आर्टिकल में हम ₹5000 में शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
दोस्तों, हम आपको बिजनेस के कुछ ऐसे दिलचस्प idea बताएंगे, जिनमे आप मात्र ₹5000 लगाकर बहुत अच्छी शुरुवात कर अपने खुद के मालिक बन सकते हैं, साथ ही साथ बढ़िया कमाई करके अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकते हैं। आर्टिकल पूरा पढ़ कर विस्तार से समझे।
₹5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
₹5000 जैसी मामूली सी कीमत में भी आप बहुत से ऐसे बिजनेस है जिनको शुरू करके निरंतर कमाई कर सकते हैं। और वर्तमान समय में आप टिफिन सर्विस, पेपर बैग का बिजनेस, पत्तल-दोने का बिजनेस, लॉन्ड्री का बिजनेस, पूरी- सब्जी, छोले- भटूरे और कुलचे- छोले बेचने का बिजनेस, ट्यूशन सर्विस, आदि ऐसे अनेकों बिजनेस है जिन्हें आप मात्र ₹5000 की लागत से शुरू करके महीने का ₹15000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं, आगे हमने आपको इन सभी बिजनेस के बारे में विस्तार से बताया है।
₹5000 में शुरू होने वाले बिजनेस | बिजनेस से होने वाली कमाई |
---|---|
टिफिन सर्विस का बिजनेस | ₹18000 से ₹20000 महीना |
पेपर बैग का बिजनेस | ₹15000 से ₹40000 महीना |
पत्तल-दोने का बिजनेस | ₹20000 से ₹30000 महीना |
कपड़े इस्त्री करने का बिजनेस | ₹10000 से ₹30000 महीना |
पूरी- सब्जी, छोले- भटूरे और कुलचे- छोले बेचने का बिजनेस | ₹20000 से ₹50000 महीना |
ट्यूशन या कोचिंग क्लासेस का बिजनेस | ₹18000 से ₹20000 महीना |
फ्रीलांसिंग (कंटेंट राइटिंग/ग्राफिक डिज़ाइन) का बिजनेस | ₹10000 से ₹20000 महीना |
हस्तनिर्मित उत्पाद का बिजनेस | ₹25000 से ₹40000 महीना |
योगा या फिटनेस क्लासेस का बिजनेस | ₹15000 से ₹20000 महीना |
सिलाई बुनाई का बिजनेस | ₹25000 से ₹30000 महीना |
#1: ₹5000 की लागत में शुरू करे टिफिन सर्विस का बिजनेस
अगर आपको कुकिंग में दिलचस्पी है और आप अपने शौक को अपने बिजनेस में बदलना चाहते हैं, तो मात्र ₹5000 की लागत में आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, यह एक बेस्ट विकल्प है, इंडस्ट्रियल एरिया में ऐसे बहुत से लोग वर्कर्स होते हैं जो कि अपने घर से दूर फैक्ट्रीज़ के आसपास रहकर काम करते हैं। ऐसे में उनके लिए टिफिन सर्विस शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
लागत- इस बिजनेस को आप अपने किचन से ही शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको राशन के सामान की और गैस सिलेंडर की जरूरत होगी और इन सभी खर्चों के लिए मात्र ₹3000 में आपका काम हो जाएगा।
कमाई- अगर आप एक टिफिन का मूल्य ₹100 रखते हैं, और एक दिन के 10 टिफिन बेच पाते हैं, तो पूरे महीने में आप ₹30000 तक की कमाई कर सकते हैं, और इन 30000 रुपए में से आप अपना 10 से 12000 का खर्चा भी निकालते हैं, तो भी आपको 18000 रुपए से ₹20000 तक का मुनाफा होता है।
#2: ₹5000 की लागत में शुरू करे पेपर बैग का बिजनेस
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सरकार पॉलिथीन बैग की जगह पेपर बैग को प्रोत्साहन दे रही है और पॉलिथीन बैग पर बहुत सी जगह पर तो बैन भी लगा दिया गया है। ऐसे में पेपर बैग की डिमांड बढ़ रही है तो आप पेपर बैग बनाकर और उसकी सप्लाई करके भी रेगुलर इनकम कमा सकते हैं।
लागत – पेपर बैग का काम आप अपने घर के कोने में बैठकर अपने हाथ से बनाकर आसानी से कर सकते हैं, पेपर बैग बनाने के लिए आपको पेपर, गोंद, बैग हैंडल बनाने के लिए डोरी या रस्सी चहिए होगा, और यह सभी समान आपको स्टेशनरी की दुकान पर आराम से उपलब्ध हो जाएगा, शुरुआत में आप मार्केट से मात्र ₹2000 की लागत से पेपर बैग बनाने का सामान खरीद कर अपना काम शुरू कर सकते हैं।
कमाई- पेपर बैग के काम से आप शुरू में 10% से लेकर 15% तक का मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे जब आपके काम की पब्लिसिटी होगी तो आप 30% से 40% तक का प्रॉफिट आसानी से बना सकते हैं। इस तरह आप पेपर बैग बनाकर हर महीने ₹15000 से लेकर 40000 रुपए तक कमा सकते हैं।
#3: ₹5000 की लागत में शुरू करे पत्तल-दोने का बिजनेस
पत्तल- दोने का इस्तेमाल पकोड़े, समोसे, गोलगप्पे, कचोरी इत्यादि में होता है और भंडारे वगैरह में भी पत्तल- दोने खूब इस्तेमाल होती है। यह एक बढ़िया विकल्प है कम लागत में ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस शुरू करने का। यह बिजनेस आप अपने घर के ही कमरे से शुरू कर सकते हैं और दोना पत्तल की मशीन जो की ₹5000 तक अनुमानित आ जाती है, इसे आप अपने घर पर लगाकर अभी से पत्तल- दोने बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।
लागत- दोना- पत्तल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कच्चा माल बहुत कम कीमत पर बाजार से मिल जाता है, जो की होलसेल दामों पर पत्ते, बांस की डांडिया, इत्यादि ले सकते हैं और मशीन जो लगभग 5000 की लागत में मिल जाती है।
कमाई- दोना -पत्तल के 220 पीस बनाने में आपकी ₹60 की लागत आती है जिसे आप बाजार में ₹20 से लेकर ₹150 तक बेच सकते हैं जिसमें आप दूगने से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। और पूरे महीने में आप दोना पत्तल का बिजनेस करके ₹20000 से लेकर ₹30000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
#4: ₹5000 की लागत में शुरू करे कपड़े इस्त्री करने का बिजनेस
ज्यादातर लोग अपने घर से दूर रहकर बाहर शहरों में जाकर नौकरी करने लगते हैं, ऐसे में अधिकांश लोगों को शुरुआती समय में अकेले रहना पड़ता है और रोजाना काम पर जाने के लिए उन्हें अपने कपड़ों को स्त्री करके पहनना पड़ता है, जो की अधिकांश लोगों के लिए कपड़ों को स्त्री करना बेहद मुश्किल होता है,
ऐसे में अधिकांश लोग अपने कपड़ों की स्त्री बाहर से करवाना पसंद करते हैं, और आप इस चीज का लाभ उठाते हुए, एक ऐसी जगह पर कपड़े स्त्री की दुकान खोल सकते हैं, जहां काफी सारे अपार्टमेंट बने हुए हो, जिन में लोग किराए पर रह रहे हो। आप इस तरह की जगह पर कपड़े स्त्री करने की दुकान खोलकर मोटा पैसा कमा सकते हैं।
लागत- कपड़े स्त्री करने के व्यापार में लगने वाली लागत में आपको एक कमरा, इस्त्री करने के लिए प्रेस और एक टेबल की आवश्यकता होगी, यानी की मामूली से निवेश लगभग ₹1000 से ₹2000 में आप कपड़े स्त्री करने का काम शुरू कर सकते हैं।
कमाई- कपड़े स्त्री करने के काम में अगर आप एक पेंट और एक शर्ट की इस्त्री करने के ₹50 भी लेते हैं, तो अगर आप दिन के 20 जोडे भी प्रेस करते हैं तो आप आसानी से ₹1000 प्रतिदान कमा सकते हैं।
#5: पूरी- सब्जी, छोले- भटूरे और कुलचे- छोले बेचने का बिजनेस
अधिकतर लोगों को अपने जॉब्स पर जल्दी निकलना होता है ऐसे में वह घर से नाश्ता किए बगैर निकल जाते हैं और बाद में नाश्ता करते हैं, तो अगर आप पूरी सब्जी, छोले भटूरे, कुलचे छोले, आदि में से कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं, तो यह बिजनेस आपको बहुत बड़ा मुनाफा कमा कर देता है।
लागत- इस बिजनेस में आपको राशन का सामान, गैस सिलेंडर, चूल्हा और एक काउंटर की जरूरत होती है। जो शुरुआत में आसानी से ₹5000 के अंदर की लागत में आ जाता है।
कमाई – अगर आप छोले भटूरे की एक प्लेट को ₹80 में बेचते हैं और एक दिन में 40 प्लेट बिक जाती है तो आप ₹3000 से लेकर ₹3500 तक बना सकते हैं, साथ ही साथ आप अपने काउंटर पर वैरायटी बढाकर और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
#6: ₹5000 की लागत में शुरू करे ट्यूशन या कोचिंग क्लासेस का बिजनेस
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट है तो आप आसानी से बच्चों को ट्यूशन पढाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और घर बैठे पढ़ाकर तीन से चार घंटे में अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।
लागत- ट्यूशन पढाने के लिए आपको केवल कैमरा, कुर्सी टेबल और एक बोर्ड की जरूरत होगी, जिसके लिए ₹5000 का निवेश काफी होगा।
कमाई- अगर आप एक विद्यार्थी से ₹1000 फीस लेते हैं, तो 20 बच्चों पर आप ₹20000 तक महीने का कमा सकते हैं, वह भी मात्र दो या तीन घंटे रोज का देकर।
#7: ₹5000 की लागत में शुरू करे फ्रीलांसिंग (कंटेंट राइटिंग/ग्राफिक डिज़ाइन) का बिजनेस
अगर आपको कंटेंट राइटिंग या ग्राफिक डिजाइनिंग आता है, तो आप बिल्कुल फ्री में बिना किसी निवेश के फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते हैं, इसमें सिर्फ आपके स्किल्स और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। कई वेबसाइट्स है जहां पर बिल्कुल फ्री में आप फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते हैं, जैसे: Fiverr, Upwork, और Freelancer.com आदि।
और यदि आपके पास लगभग ₹5000 का निवेश मौजूद है, तो ऐसे में आप अपने फ्रीलांसिंग के वर्क को फेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चला कर प्रमोट कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा काम प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
लागत- फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म बिल्कुल फ्री होते हैं इन्हें ज्वाइन करने पर आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना होता है।
कमाई- फ्रीलांसिंग द्वारा होने वाली कमाई आपके कौशल और आपकी स्किल पर निर्भर करती है, आप जितना ज्यादा काम करके उसे डिलीवर करेंगे, आप उतना ही ज्यादा पैसा यहां से कमा सकते हैं। शुरुआती समय में आप फ्रीलांसिंग के काम से अनुमानित ₹10000 से लेकर ₹20000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
#8: ₹5000 की लागत में शुरू करे हस्तनिर्मित उत्पाद का बिजनेस
अगर आप क्राफ्टिंग, हैंडमेड ज्वेलरी, या पेंटिंग्स बनाना जानते है, तो फिर देर किस बात की हैं, आप अभी से हस्तनिर्मित उत्पाद का बिजनेस शुरू कर सकते है, और अपने हाथों से बनाए उत्पादो को दुकानों पर या ऑनलाइन Amazon, Flipkart, Snapdeal, जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
लागत- हस्तनिर्मित उत्पाद का बिजनेस करने के लिए आपको सिर्फ कच्चे माल की आवश्यकता होती है, जो की मात्र ₹5000 की लागत से आप इस काम को शुरू कर सकते हैं।
कमाई- हस्तनिर्मित उत्पाद बनाने के बिजनेस में लागत कम होती है और मुनाफा दो गुना से अधिक होता है, जिसके चलते आप आसानी से हस्त निर्मित उत्पाद का बिजनेस करके घर बैठे 25000 रुपए से लेकर ₹40000 महीना कमा सकते हैं।
#9: ₹5000 की लागत में शुरू करे योगा या फिटनेस क्लासेस का बिजनेस
अगर आप फिटनेस या योगा में ट्रेंड हैं, तो आप अपनी खुद की फिटनेस क्लासेस शुरू कर सकते हैं, फिटनेस या योगा क्लासेस को शुरू करने के लिए आपके खुले वातावरण की आवश्यकता पड़ती है इसके साथ ही कुछ चटाई या फर्श और अन्य छोटी-मोटी जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है और यह सभी समान आपको मात्र ₹5000 में से भी कम कीमत में मार्केट से मिल जाएंगे।
लागत- योगा या फिटनेस क्लासेस को आप मात्र ₹3000 से लेकर ₹5000 की लागत में शुरू कर सकते है।
कमाई- योगा या फिटनेस क्लासेस मैं आपके पास अगर 30 स्टूडेंट भी हो जाते हैं और प्रत्येक स्टूडेंट से आप ₹500 महीने की फीस लेते हैं तो आप एक महीने में ₹15000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
#10: ₹5000 की लागत में शुरू करे सिलाई बुनाई का बिजनेस
सिलाई-बुनाई एक ऐसा हुनर है, जो कम लागत में एक अच्छा और सफल बिजनेस बनाने का मौका देता है, यह उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प है, जिन्हें कपड़ों की सिलाई, डिजाइनिंग और क्रिएटिव आर्ट्स में रुचि होती है, आप अपने इस हुनर का इस्तेमाल करके केवल 5000 रुपये की लागत में सिलाई-बुनाई का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
लागत- सिलाई-बुनाई का काम शुरू करने के लिए आपको सिलाई मशीन, धागा और सुई, फैब्रिक और कपड़ों की डिजाइनिंग सामग्री चाहिए होगी, और यह सभी समान आपको मार्केट में ₹5000 में उपलब्ध हो जाएगा।
कमाई- घर बैठे सिलाई बुनाई का काम करके आप आसानी से 25000 रुपए से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं।
People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: ₹5000 में कौन सा बिजनेस सबसे बेहतरीन है?
उत्तर: ₹5000 की लागत में आप टिफिन सर्विस, पेपर बैग बनाना, पत्तल दोने बनाना, स्टॉल लगाकर छोले भटूरे इत्यादि बेचना और ट्यूशन पढाकर आप मात्र 5000 और उससे भी कम की लागत में बढ़िया कमाई करने वाला बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या ₹5000 लगाकर अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है?
उत्तर: जी हां, 5000 की मामूली सी कीमत पर आप खुद का बिजनेस शुरू करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो लेकिन, आपको प्लानिंग के साथ चलना होगा।
प्रश्न: क्या 5000 रुपये में बिजनेस शुरू करना संभव है?
उत्तर: जी हां, 5000 रुपये में कई छोटे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं, अगर आपके पास सही कौशल और योजना है, तो आप इस छोटी राशि से भी एक स्थायी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या मैं टिफिन सर्विस से अच्छा मुनाफा कमा सकता हूं?
उत्तर: जी हां, टिफिन सर्विस बिजनेस को काफी कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और इसका मुनाफा आपके ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है, अगर आपके खाने की गुणवत्ता अच्छी होगी, तो ग्राहक बढ़ेंगे और आपका मुनाफा भी।
प्रश्न: क्या ऑनलाइन ट्यूशन देने के लिए किसी खास कोर्स की जरूरत होती है?
उत्तर: नहीं, अगर आपके पास किसी विषय में अच्छा ज्ञान और उसे सिखाने की क्षमता है, तो आप ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं, हालांकि, अगर आप किसी विशेष प्रमाणपत्र कोर्स में प्रशिक्षित हैं तो यह आपकी विश्वसनीयता को बढ़ा सकता है।
प्रश्न: मैं अपने बिजनेस का प्रमोशन कैसे कर सकता हूँ?
उत्तर: आप अपने बिजनेस का प्रमोशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Instagram, और WhatsApp ग्रुप्स पर कर सकते हैं, अपने दोस्तों और परिवार के माध्यम से भी अपने उत्पाद या सेवाओं को प्रमोट कर सकते हैं।